जन स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से गांव में फैला डायरिया
ग्रामीणों का आरोप - पीने के पानी की पाइप लाइन लीक होने की वजह से फैला डायरिया
दो दर्जन से अधिक मरीज होपितल में भर्ती
POSTED BY : DEEPAKSHI
यमुनानगर DIGITAL DESK : यमुनानगर में डायरिया की बीमारी फैलने से 121 लोग बीमार पड़ गए है तो वही 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत भी हो गई है।
वही करीब 28 से ज्यादा मरीज निजी और सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे है। ग्रामीणों ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट पर गंभीर आरोप लगाए है। वही डायरिया फैलने से गांव में दहशत का माहौल है।
यमुनानगर के गांव मुकरामपुर में डायरिया फैलने से लोग दहशत में आ गए। लगातार डायरिया के केस बढ़ने से और एक व्यक्ति की मौत हो जाने से लोगों में एक डर का माहौल पैदा हो गया है। वहीं करीब 121 ग्रामीणों में डायरिया की बीमारी पाई गई है।
इन में से 28 लोगों का इलाज निजी व सरकारी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं कि पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होने की वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है जिसको पीने से लोग बीमार हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कहीं बारिश के बारे में संबंधित अधिकारी को जानकारी भी दी गई लेकिन किसी ने भी इसे गंभीरता से नहीं लिया आलम अब यह है कि गांव के करीब 100 से ज्यादा लोग बीमार पड़े हैं।
मृतक 65 वर्षीय जैरनैल सिंह के परिजनों ने कहा की गंदा पानी पीने की वजह से उनके भाई की मृत्यु हो गयी है। कई दिनों से पीने के पानी में दिक्कत आ रही है। जबसे बरसात हुई उसके बाद से गांव में एक के बाद एक ग्रामीण बीमार होना शुरू हो गए। उन्होंने कहा की कई लोग हॉस्पिटल में भर्ती है।
उन्होंने कहा की पानी के पाइप में लीकेज होने के कारण ही यह समस्या ज़्यादा हुई है। बुखार, उलटी, दस्त, शरीर में अकड़न महसूस हो रही है। उन्होंने कहा की सरकारी अधिकारी अब यहाँ पहुँच कर सैंपल ले रहे है।
एक ग्रामीण असलम ने कहा की पिछले दो से तीन महीनो से पानी में दिक्कत आ रही है। पानी में कीड़े निकल रहे है। सरकारी पाइप में लीकेज होनी की वजह से गांव में डायरिया की बीमारी फैल गयी है।
उन्होंने कहा की कई बार टूबवेल ऑपरेटर को भी कहरब पानी को लेकर शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने कहा की यह बीमारी सीधा किडनी पर असर कर रही है। जिससे ज़्यादा नुक्सान हो रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिव्या मंगला ने कहा की गांव मुकारमपुर में डायरिया फैलने से 121 लोग डायरिया का शिकार हुए है।
उन्होंने कहा की पीने के पानी की पाइप लाइन में लीकेज होनी की वजह से गावं में यह बीमारृ तेजी से फैल गयी है। उन्होंने कहा की 19 मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है तो वही 9 मरीज सरकारी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा रहे है. उन्होंने कहा की पानी की गुणवत्ता की जांच में पानी सही नहीं पाया गया। उसमे बक्टेरिया पाया गया है।
उन्होंने कहा की स्वास्थ्य विभाग की टीमों का गठन कर दिया है। सभी घरो से सैंपल लिए जा रहे है। डॉक्टर दिव्या मंगला ने कहा की लोगो को दवाई भी मोहिया करवाई जा रही है। वही उन्होंने कहा की एक व्यक्ति जिसकी उम्र 65 वर्ष है उसकी मृत्यु हो गयी है।
READ ALSO : "पूर्व गृह मंत्री अनिल विज का दावा - कांग्रेस की सरकार नहीं, भाजपा की सरकार बहुमत से बनेगी"
टिप्पणियाँ