संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : बस सेवा बदहाल, ग्रामीण रूटों पर नहीं चल रही सही समय पर बस.. विद्यार्थी परेशान

छात्रों का कहना है कि गुमथला से यमुनानगर जाने के लिए रोडवेज की ओर से बस सेवा शुरू की गई है, इस बस में इस मार्ग पर पडऩे वाले दर्जनों गांवो के छात्र यमुनानगर में अपने अपने शिक…

चित्र
छात्रों का कहना है कि गुमथला से यमुनानगर जाने के लिए रोडवेज की ओर से बस सेवा शुरू की गई है, इस बस में इस मार्ग पर पडऩे वाले दर्जनों गांवो के छात्र यमुनानगर में अपने अपने शिक्षण संस्थानों में जाते है !



By, Deepakshi 

रादौर, डिजिटल डेक्स।। गुमथला-यमुनानगर मार्ग पर चल रही हरियाणा रोडवेज बस सेवा की समय सारणी सही नहीं होने से छात्रों के साथ ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

छात्रों का कहना है कि बस की समय सारणी तो गलत है ही वहीं कही जगहों पर चालक बसो को रोकने से भी परहेज कर रहे है। जिससे छात्रों को अपने शिक्षण संस्थान में पहुंचने में देरी हो रही है। 


यह समस्या पिछले करीब 15 दिनों से बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला उपायुक्त व रोडवेज जीएम से इस मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।

छात्र वरूण, सिद्धांत, सुगंधा, दिनेश, विपिन, निकिता इत्यादि ने बताया कि गुमथला से यमुनानगर जाने के लिए रोडवेज की ओर से बस सेवा शुरू की गई है। 

इस बस में इस मार्ग पर पडऩे वाले दर्जनों गांवो के छात्र यमुनानगर में अपने अपने शिक्षण संस्थानों में जाते है। लेकिन पिछले करीब 15 दिनों से इस बस सेवा की समय सारणी व बस रूकने के स्थान को लेकर छात्र काफी परेशान है। 

बस नियमित तौर पर अपनी समय सारणी के अनुसार नहीं चल रही है। अक्सर अब यह बस 9 बजे के बाद ही आती है। जिससे छात्रों को अपने शिक्षण संस्थान पहुंचने में 10 बजे से भी अधिक का समय हो जाता है। 

इस कारण स्कूल व कालेज पहुंचने पर उन्हें अध्यापको की डांट खानी पड़ती है। इतना ही नहीं कई बार तो कुछ स्टापेज पर बस चालक द्वारा बस को नहीं रोका जाता। 

जिसकी वजह से छात्रों को बस के दूसरे चक्कर का इंतजार करना पड़ता है। यह इंतजार इतना लंबा हो जाता है कि छात्रों का शिक्षण संस्थान पहुंचने का समय निकल जाता है। 

लगातार आ रही इस परेशानी से न केवल छात्र परेशान है बल्कि यमुनानगर अपने कामो पर जाने वाले ग्रामीण भी इस समस्या को झेल रहे है। अगर जल्द ही इसमें सुधार नहीं हुआ तो ग्रामीणों की समस्या और अधिक बढ़ जाएगी। 

उन्होने जिला उपायुक्त व रोडवेज जीएम से इस समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने मांग की है कि स्कूल कालेज के समय बस का रूट बढ़ाया जाए और चालक को सभी स्टापेज पर बस रोकने के निर्देश दिए जाए।

https://ift.tt/U0avO9J

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts