जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने आईटीआई यमुनानगर में बनाए गए स्ट्रांग रूमों व मतगणना केन्द्रों का किया निरीक्षण
By, Deepakshi
यमुनानगर डिजिटल डेक्स || आगामी विधानसभा आम चुनाव-2024 के दृष्टिगत 1 अक्टूबर 2024 को मतदान होगा तथा 4 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी। मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम एवं मतगणना केन्द्र आईटीआई यमुनानगर में स्थापित किए जाएंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने मंगलवार को राजकीय आईटीआई कॉलेज यमुनानगर में विधानसभा क्षेत्र 07-साढौरा (अ.जा.), 08-जगाधरी, 09-यमुनानगर व 10-रादौर के लिए बनाए जाने वाले स्ट्रांग रूम व मतगणना केन्द्रों की तैयारियों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यमुनानगर विधानसभा के आरओ आयुष सिन्हा, जगाधरी विधानसभा के आरओ सोनू राम, साढौरा विधानसभा के आरओ जसपाल सिंह गिल व रादौर विधानसभा के आरओ जय प्रकाश को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ