𝐉𝐢𝐧𝐝 𝐍𝐞𝐰𝐬: दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के लिए कर दी भविष्यवाणी, हरियाणा में वोटिंग की तारीख बदलने की मांग पर दुष्यंत का बयान

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. बीजेपी ने मतदान की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की है !



By, Ran Singh Chauhan 

जींद, DIGITAL DESK || हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। जननायक जनता पार्टी भी अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए जोर शोर से जुटी है। 

जेजेपी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दावा करते हुए कहा है कि वो पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेंगे।

वही, हरियाणा बीजेपी की मांग पर हरियाणा में सियासत शुरू हो गयी है। हरियाणा की बीजेपी इकाई ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है पत्र के जरिये वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की गयी है। 


हरियाणा में एक अक्टूबर को चुनाव होने हैं। बीजेपी की मांग पर पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान सामने आया है।

पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि बीजेपी को 20 सीट से भी कम मिलने जा रहा है। 

इसलिए मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि सीट कम आने की आशंका में बीजेपी घबराई हुई है।

दुष्यंत चौटाला ने विपक्ष पर भी हमला बोला, उन्होंने दावा किया कि उचाना विधानसभा की जनता जननायक जनता पार्टी उम्मीदवार को आशीर्वाद देगी। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी को उचाना की जनता नकार देगी। उन्होंने कहा कि उचाना में पीएम मोदी के प्रचार करने का भी बीजेपी को फायदा नहीं मिलेगा। 

उचाना की जनता ने जेजेपी उम्मीदवार को विधानसभा भेजने का मन बना लिया है। दुष्यंत चौटाला ने दावा किया कि हरियाणा में जेजेपी पहले से ज्यादा सीट जीतकर विधानसभा में पहुंचेगी।

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला बीजेपी ने नोन स्टोप का नारा दिया था लेकिन प्रदेश की प्रगति रोककर फुलस्टाप बना दिया।
https://ift.tt/iTc2PGR
Next Post Previous Post

विज्ञापन