𝐍𝐄𝐖𝐒 𝐃𝐞𝐬𝐤 : सहारनपुर के सराफा कारोबारी ने गंगा में कूदकर की दी जान, सौरभ ने बुक किया था सात करोड़ का सोना
मैं और मोना अपना जीवन समाप्त कर रहे है, पति-पत्नी ने ली सेल्फी, गंगा में कूदकर की दी जान.. सौरभ ने अपने एक परिचित कारोबारी के बेटे के पास करीब सात करोड़ का सोना बुक किया था !
न्यूज़ डेक्स।। सराफ कारोबारी सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना बब्बर के हरिद्वार जाकर गंगा में कूदने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। जान देने वाली दंपत्ति सहारनपुर के हैं। शख्स सराफा कारोबारी था।
सौरभ के दो बच्चे हैं। बेटा संयम और बेटी श्रद्धा। मंगलवार को खेमका सदन में शोक सभा हुई। इसमें हर किसी की आंखें नम हो गईं। पिता दर्शनलाल बब्बर बेटे के जाने के बाद से गम में हैं। बार-बार बेटे को याद कर भावुक हो जा रहे हैं।
सहारनपुर में कई सराफा कारोबारी गोल्ड किटी का काम करते हैं। चर्चा है कि सौरभ ने अपने एक परिचित कारोबारी के बेटे के पास करीब सात करोड़ का सोना बुक किया था।
गौरतलब है की 10 अगस्त को भी गोल्ड किटी सेविंग का ड्रॉ होना था। इसके लिए निर्धारित समय पर गोल्ड किटी सेविंग से जुड़े सदस्य आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे, लेकिन सौरभ बब्बर नहीं पहुंचे।
सहारनपुर मैं कर्ज के दल दल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर ही नहीं निकला पा रहा। मरने से पहले की फोटो हम सभी को शेयर कर देंगे।
सौरभ के पिता दर्शनलाल का कहना है कि जिन-जिन लोगों के दबाव के कारण उनके बेटे ने यह कदम उठाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।
https://ift.tt/bRLmdnr
न्यूज़ डेक्स।। सराफ कारोबारी सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी मोना बब्बर के हरिद्वार जाकर गंगा में कूदने की घटना से हर कोई स्तब्ध है। जान देने वाली दंपत्ति सहारनपुर के हैं। शख्स सराफा कारोबारी था।
गंगा में सुसाइड करने के लिए वह पत्नी सहित बाइक से शनिवार रात हरिद्वार पहुंचा। जहां गंगा हर के पुल पर दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा, सेल्फी ली और गंगा में छलांग लगा दी। फिलहाल कारोबारी का शव गंगा नदी में उतराया मिला, जबकि पत्नी लापता है।
सौरभ के दो बच्चे हैं। बेटा संयम और बेटी श्रद्धा। मंगलवार को खेमका सदन में शोक सभा हुई। इसमें हर किसी की आंखें नम हो गईं। पिता दर्शनलाल बब्बर बेटे के जाने के बाद से गम में हैं। बार-बार बेटे को याद कर भावुक हो जा रहे हैं।
Haridwar husband wife commit suicide, Saharanpur
सहारनपुर में कई सराफा कारोबारी गोल्ड किटी का काम करते हैं। चर्चा है कि सौरभ ने अपने एक परिचित कारोबारी के बेटे के पास करीब सात करोड़ का सोना बुक किया था।
आशंका है कि ड्रॉ होते ही तुरंत कर्जदार रुपये मांगेंगे, इस दबाव में आकर सौरभ बब्बर ने मौत को गले लगा लिया।
सहारनपुर मैं कर्ज के दल दल में इस कदर फंस गया हूं कि बाहर ही नहीं निकला पा रहा। मरने से पहले की फोटो हम सभी को शेयर कर देंगे।
ये लाइनें लिखने वाला शख्स अब इस दुनिया में नहीं है। दिल दुखाने वाली इस घटना में पति-पत्नी ने गंगा नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
सुसाइड नोट में बताई वजह, पुलिस के हाथ सुसाइड नोट हाथ लिखी है, जिसमें आत्महत्या की वजह बताई गई है।
सुसाइड नोट में बताई वजह, पुलिस के हाथ सुसाइड नोट हाथ लिखी है, जिसमें आत्महत्या की वजह बताई गई है।
सौरभ के पिता दर्शनलाल का कहना है कि जिन-जिन लोगों के दबाव के कारण उनके बेटे ने यह कदम उठाया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराई जाएगी।