𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬 : देश पर प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों से युवा प्रेरणा लें- सीमा त्रिखा

हरियाणा की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने एसजीएम नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत ! 


By, Deepakshi

चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा की शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने कहा कि शहीदों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया है। युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए।

शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने फऱीदाबाद के एसजीएम नगर में आयोजित तिरंगा यात्रा में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। यह यात्रा पटेल चौक से प्राम्भ होकर बड़खल झील पर जाकर समाप्त हुई। 


शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा को दूध से अभिषेक कराकर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया।

उन्होंने कहा कि आज हम पटेल जी को नमन करते हुए जिन्होंने देश की साड़ी रियासतों को जोड़ा और भारत को भारत बनाने में पटेल जो का बहुत बड़ा योगदान है इसलिए इनके स्टेचू को स्टेचू ऑफ लिबर्टी कहा जाता है।

देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले शहीदों को आज हम नमन करके पटेल चौक से बड़खल झील तक तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं
 

और इसी के साथ एक पेड़ मां के नाम मुहीम और विभाजन विभीषिका के रूप में हर शहीद की समृद्धि में बड़खल झील में 1800 पौधे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे है। 

जिससे बड़खल झील का सौन्दर्यीकरण होगा और वातावरण को भी लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि शहीद युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं और युवा पीढ़ी को शहीदों से प्रेरणा लेनी चाहिए। 

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से विशेषकर युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल होती है। तिरंगा हमारे दिल की धड़कन है और यह हमेशा ऐसे ही धड़कता और लहराता रहे।

उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि वे अपने घरों, कोठियों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों सहित तमाम कार्यालयों पर आगामी 15 अगस्त तक राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के ज्ञात अज्ञात शहीदों जिन्होंने देश की आजादी में और देश की सुरक्षा के लिए अन्य युद्धों में शहादत दी है। उन्हें शत-शत श्रद्धांजलि देकर राष्ट्र का स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

https://ift.tt/olASQJH
Next Post Previous Post

विज्ञापन