𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता के घर से डाला जाएगा वोट, करना होगा आवेदन : जिला निर्वाचन अधिकारी
By, Deepakshi
यमुनानगर डिजिटल डेक्स || चुनाव आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर ही वोट डलवाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए मतदाता को इसका लाभ लेने के लिए चुनाव कार्यालय में फार्म नम्बर 12 डी भरकर देना होगा।
पोलिग बूथों पर होगी जरूरी सुविधाएं- जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर पीने का पानी, महिला व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय, विकलांगों के लिए रैम्प आदि की सुविधा दी जाएगी तथा इस बार भी चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार पिंक बूथ व मॉडल बूथ बनाए जाएगे।
उन्होंने कहा कि हर जिले में टोल फ्री नम्बर 1950 है। वोट से जुड़ी कोई भी सहायता या शिकायत इस नम्बर पर कर सकते है। चुनाव में मॉनिटरिंग के लिए सी विजिल एप्प बनाया गया है। कोई भी इस पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसकी जानकारी चुनाव आयोग द्वारा 100 घंटे तक दी जा सकेगी। उम्मीदवार चुनाव प्रचार के लिए अधिक से अधिक 40 लाख रुपये खर्च कर सकते है।
रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का नहीं किया जाएगा प्रयोग-जिला निर्वाचन अधिकारी
जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि यदि कोई राजनीतिक दल रोड शो का काफिला निकलता है तो उससे रोड जाम नहीं होना चाहिए और जहां पर अस्पताल व ट्रामा सेंटर होगा वहां से कोई भी राजनीतिक पार्टी रोड शो का काफिला नहीं निकाल सकेगी। इसके अतिरिक्त रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं किया जाएगा।