संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐍𝐄𝐖𝐒 𝐃𝐞𝐬𝐤 : हरियाणा विधानसभा चुनाव की नई तारीख, अब 5 अक्टूबर को डलेंगे वोट, चुनाव आयोग ने क्यों बदली तारीख

Haryana Election Date Change : चुनाव आयोग ने शनिवार को यह फैसला लिया, चुनाव वाली तारीख के पहले और बाद में छुट्टियां थी जिसके मद्देनजर भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा …

चित्र
Haryana Election Date Change : चुनाव आयोग ने शनिवार को यह फैसला लिया, चुनाव वाली तारीख के पहले और बाद में छुट्टियां थी जिसके मद्देनजर भाजपा ने निर्वाचन आयोग को पत्र भी लिखा था !


By, Ran Singh Chauhan 

न्यूज़ डेक्स।। चुनाव आयोग ने हरियाणा के विधानसभा चुनावों की तारीख बदल दी है। भाजपा और इंडियन नेशनल लोकदल ने इसकी मांग की थी। अब हरियाणा की सभी सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं मतगणना 8 को होगी। पहले एक अक्टूबर को मतदान होना था। अब इसे बदलकर 5 अक्टूबर किया गया है।अब 4 अक्टूबर की जगह 8 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।


हरियाणा में चुनाव आयोग ने यह फैसला बिश्नोई समुदाय के मताधिकार और परंपराओं दोनों का सम्मान करने के लिए लिया है। 

निर्वाचन आयोग ने कहा कि आयोग ने गुरु जम्भेश्वर की याद में आसोज अमावस्या उत्सव समारोह में भाग लेने की सदियों पुरानी प्रथा को बरकरार रखा है। यही वजह है कि चुनाव की तारीख में बदलाव हुआ।

इस वर्ष यह त्योहार 2 अक्टूबर को है और सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार इस दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें अपना मताधिकार नहीं मिल पाएगा.
https://ift.tt/5NxvXUB

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts