𝐇𝐢𝐬𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कांग्रेस के 15 सवालों का भाजपा सरकार इसलिये जवाब नहीं दे रही, क्योंकि उसके पास जवाब है ही नहीं- दीपेंद्र

Deepender said that on formation of Congress government in the state, old age pension of Rs 6000 per month would be given to the elderly, 300 units of free electricity to every family, LPG cylinder for women at Rs 500, Old Pension Scheme for employees, treatment up to Rs 25 lakh at government expense for the poor.


By, Ran Singh Chauhan

हिसार, डिजिटल डेक्स।। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज उकलाना विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत पदयात्रा कर भाजपा के 𝟏𝟎 साल के कुशासन के खिलाफ सवाल पूछे। पदयात्रा अग्रवाल सेवा सदन से बस स्टैन्ड, गोल मंडी, पुरानी मंडी होते हुए गीता भवन मंदिर के सामने तक हुई। 

इस दौरान हुई जोरदार बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोग दीपेन्द्र हुड्डा के साथ चलते रहे और बीजेपी सरकार हिसाब दो.. जवाब दो.. के नारे गूंजते रहे।


Congress MP Deepender Hooda said the BJP government did nothing in 119 months, and questioned what will it do in the last one month. He said the government is making empty promises to have something to say.

“If the government had done any work in 119 months, then it would not have had to make empty announcements in the last month. BJP's announcements are proof of the fact that it did anti-people work for 10 years,” he said.

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार ने 𝟏𝟏𝟗 महीनों में कुछ नहीं किया, आखिरी एक महीने में क्या कर लेगी। 𝟏𝟏𝟗 महीने में कोई काम किये होते तो आखिरी महीने में खोखली घोषणाएं नहीं करनी पड़ती। 

भाजपा की घोषणाएं इस बात का सबूत हैं कि 𝟏𝟎 साल तक उसने जन-विरोधी काम किये। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस के 𝟏𝟓 सवालों का इसलिये जवाब नहीं दे रही, क्योंकि उसके पास जवाब है ही नहीं। 

चुनाव के पहले जनता के गुस्से को देखकर ही उसने मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक का चेहरा बदल दिया। लेकिन अपना अहंकार नहीं बदला। भाजपा का अहंकार सातवें आसमान पर है। 

अहंकार ऐसा दुश्मन है जो भीतर से चोट करता है, अहंकारी व्यक्ति को पता भी नहीं चलता और वो सामाजिक तौर पर खतम हो जाता है। भाजपा सरकार कितना भागेगी आखिर उसको जनता के सवालों का जवाब देना ही होगा। 

हरियाणा के लोग जागरुक हैं उनको हिसाब लेना आता है। इस अवसर पर दीपेन्द्र हुड्डा के साथ सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश ‘जेपी’ मौजूद रहे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता ने बीजेपी के 𝟒𝟎𝟎 पार के नारे की हवा निकाल दी। जिस प्रकार हरियाणा में अल्पमत की सरकार है अब केंद्र में भी अल्पमत की सरकार चल रही है। 

भाजपा ने 𝟏𝟎 साल में हरियाणा का भट्ठा बैठा दिया। भारत सरकार संसद में बता रही है कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी, सबसे ज्यादा अपराध, सबसे ज्यादा नशा हरियाणा में है। 

बीजेपी सरकार ने गरीबों की सारी योजनाएं बंद करा दी। 𝟏𝟎𝟎 गज के प्लाट, इंदिरा आवास योजना, पीने के पानी की टंकी, मुफ्त पानी कनेक्शन, टोंटी देना तो दूर की बात है लोगों को पानी के बिल पकड़ा दिये। 

हरियाणा की जनता को पोर्टल, फैमिली आईडी, पीपीपी में उलझा दिया और लाइन में खड़ा करा दिया। बेरोजगारी झेल रहे हरियाणा के नौजवान को सीईटी, कच्ची भर्ती में उलझा दिया। 

कौशल रोजगार निगम, अग्निपथ योजना लाकर बिना रिजर्वेशन, बिना मेरिट, बिना पेंशन वाली कच्ची नौकरियों के जंजाल में फंसा दिया। एससी, ओबीसी समाज के अधिकारों को कुचलने वाली भाजपा सरकार ने हरियाणा में 𝟐 लाख पक्की नौकरियों को समाप्त कर दिया और बची-खुची नौकरियों को कच्ची नौकरियों में बदल दिया। 

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान, मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, खिलाड़ियों, सरपंच, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर समेत अपने हक की आवाज उठाने वाले हर वर्ग पर लाठीचार्ज किया। 

न्याय मांग रही ओलंपिक पदक जीतने वाली खिलाड़ी बेटियों को दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया। बजट में हरियाणा के साथ भेदभाव किया गया तो खेल बजट तक में हरियाणा की अनदेखी की गई। 

दीपेन्द्र हुड्डा ने बताया कि ओलंपिक में देश के 𝟏𝟏𝟕 में से 𝟐𝟒 खिलाड़ी हरियाणा के थे, देश को मिले 𝟔 में से 𝟓 मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते, लेकिन 𝟐𝟐𝟎𝟎 करोड़ के खेल बजट में हरियाणा को सिर्फ 𝟔𝟓 करोड़ का बजट दिया, जबकि गुजरात को 𝟔𝟎𝟎 करोड़ तो यूपी को 𝟓𝟎𝟎 करोड़ बजट दिया।

दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 𝟔𝟎𝟎𝟎 रुपया महीना बुढ़ापा पेंशन, हर परिवार को 𝟑𝟎𝟎 यूनिट बिजली फ्री, महिलाओं के लिए 𝟓𝟎𝟎 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम, 𝟐𝟓 लाख रुपये तक का इलाज सरकारी खर्च पर देंगे।

किसानों को 𝐌𝐒𝐏 व सर्वाधिक भाव की गारंटी, खाली पड़े 𝟐 लाख सरकारी पदों पर योग्य हरियाणवी युवाओं की समयबद्ध भर्ती, गरीब परिवारों को 𝟏𝟎𝟎 गज के मुफ़्त प्लॉट व 𝟑.𝟓 लाख रुपये की लागत से 𝟐 कमरे का मकान, पिछड़ा वर्ग क्रीमी लेयर आय सीमा को बढ़ाकर 𝟏𝟎 लाख करेंगे, सफाई कर्मचारी, ग्रामीण चौकीदार, मनरेगा मेट को पक्का करेंगे।

खिलाड़ियों के लिए ‘पदक लाओ पद पाओ’ नीति दोबारा लागू होगी, जातिगत जनगणना कराएंगे, जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति, नशा मुक्त व अपराध मुक्त हरियाणा बनाकर विकास, निवेश, शिक्षा, स्वास्थ्य में हरियाणा को नंबर 𝟏 बनाएंगे।

https://ift.tt/iOPkanw
Next Post Previous Post

विज्ञापन