𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : भाजपा को अपनी विदाई तय दिखाई दे रही है- श्याम शर्मा

हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा रादौर के विभिन्न गावों की बूथ कमेटियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोकसभा कुरुक्षेत्र प्रभारी (प्रशिक्षण एवं समन्वय) श्याम शर्मा ...

Photo of author

कावेरी

Published

हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा रादौर के विभिन्न गावों की बूथ कमेटियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोकसभा कुरुक्षेत्र प्रभारी (प्रशिक्षण एवं समन्वय) श्याम शर्मा ने विशेष रूप से शिरकत की। 


श्यामा शर्मा ने सभी बूथ एजेंटों को पोलिंग के दिन सतर्कता बरतने की हिदायत दी और साथ ही साथ फ़र्ज़ी वोटिंग को रोकने के तरीके बताए। अगर फर्जी वोट डल जाए तो उसे चैलेंज करने के गुर भी सिखाये। 

वहीं उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा को अपनी विदाई तय दिखाई दे रही है। हम सभी को मिलकर भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाना है। 

मौके पर युवा कांग्रेस महासचिव विशाल सैनी, जिला कैथल प्रभारी विक्रम, जिला कुरुक्षेत्र प्रभारी पवन चौधरी, विधानसभा रादौर से हल्का प्रभारी कर्मबीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/tVSmGlx

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment