𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कांग्रेस ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कांग्रेस की सरकार बनने पर इन समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाने का आश्वासन दिया ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। पूर्व सासंद व कांग्रेस नेत्री प्रोफेसर कैलाशो सैनी के प्रतिनिधि ओमनाथ सैनी ने अपने जनसंपर्क अभियान के अकालगढ़, धौडग़, भूरे का माजरा, जमालपुर, हूडिय़ा, बीड ...

Photo of author

कावेरी

Published

कांग्रेस की सरकार बनने पर इन समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाने का आश्वासन दिया !

रादौर, डिजिटल डेक्स।। पूर्व सासंद व कांग्रेस नेत्री प्रोफेसर कैलाशो सैनी के प्रतिनिधि ओमनाथ सैनी ने अपने जनसंपर्क अभियान के अकालगढ़, धौडग़, भूरे का माजरा, जमालपुर, हूडिय़ा, बीड बलसुआ, सिलिकलां इत्यादि गांवो का दौरा किया।


इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और कांग्रेस की सरकार बनने पर इन समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में बढ़ती महंगाई से आम आदमी की कमर टूट चुकी है। 

मंहगाई की मार के कारण आम आदमी को अपना घर चलाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

जिस कारण जनता भाजपा सरकार से तंग आ गई है और भाजपा से छुटकारा पाने का मन बना चुकी है। 

उन्होंने बताया कि सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा मांगे हिसाब अभियान चलाया हुआ है। जिसमें भाजपा सरकार से 10 वर्षो का हिसाब मांगा जा रहा है। 

इस अवसर पर जीशान खान, अकबर खान, कुलदीप, मुकेश सैनी, नरेश कुमार, बलबीर सैनी, अमन कांबोज, सतवीर सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

https://ift.tt/0AEqBUZ

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment