𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : रादौर विधायक ने किया सडक निरीक्षण

डा. बीएल सैनी ने बताया कि सड़क के निर्माण पर करीब 26 करोड़ 92 लाख की अनुमानित लागत आएगी, जिसका टेंडर अलाट हो चुका है !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। रादौर विधायक डा. बिशनलाल सैनी ने शादीपुर से गुमथला राव तक होने वाले सड़क निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया। 

उन्होंने कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ भी करवाया। उन्होंने बताया कि यह सड़क लंबे समय से खस्ताहाल थी। 

जिसको लेकर वह कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों से मिले और सरकार के संज्ञान में भी इस समस्या को लाया गया था। लंबे संघर्ष के बाद अब इस सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा।


डा. बीएल सैनी ने बताया कि सड़क के निर्माण पर करीब 26 करोड़ 92 लाख की अनुमानित लागत आएगी। जिसका टेंडर अलाट हो चुका है। 

सड़क का कार्य करनाल की अजीत कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा किया जाएगा। कंपनी को कार्य पूरा करने के लिए तीन माह का समय दिया गया है। 

सड़क निर्माण के लिए जल्द कार्य पूरा हो इसके लिए कंपनी की ओर से कार्य भी शुरू कर दिया गया है। शुरूआती समय में सड़क को चलने लायक बनाने का कार्य हुआ है। 

कंपनी को निर्देश दिए गए है कि जल्द ही इस कार्य का पूर्ण करे ताकि लोगों को सड़क की खस्ताहाल से आ रही समस्याओं से निजात मिल सके। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की बहुत सी सड़के आज भी खस्ताहालत में है। लेकिन सरकार उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। जल्द ही कांग्रेस पार्टी इन सड़को की खस्ताहाल को लेकर रणनीति तैयार करेगी। 
इस मौके पर पूर्व सरपंच सुरजीत सिंह, गोल्ला टोडरपुर, नरेंद्र चौहान चेयरमैन, महिपाल राणा, सतपाल सिंह नागल, रामेश्वर जठलाना, डा. धर्मेंद्र जठलाना, शोभा राम इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।
https://ift.tt/5TCpQSo
Next Post Previous Post

विज्ञापन