कश्मीर में आतंकी मुठभेड़: हरियाणा का जवान शहीद, परिवार का इकलौता बेटा था प्रदीप नैन, 2 साल पहले हई थी शादी !
हरियाणा, डिजिटल डेक्स।। जम्मू कश्मीर कुलगाम में सेना और आंतकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में हरियाणा जींद के नरवाना का जवान प्रदीप शहीद हो गया। प्रदीप जींद जिले के जाजनवाला गांव के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि शहीद प्रदीप कमांडो 2015 में सेना भर्ती हुआ था। प्रदीप की शादी 2022 में हुई थी। और शहीद प्रदीप की पत्नी गर्भवती है। उनकी एक छोटी बहन भी है जिनसे प्रदीप बहुत प्यार करते थे।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों से मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए हरियाणा के लाडले बेटे गांव जाजनवाला नरवाना (जीन्द) निवासी पैरामिलिट्री कमांडो प्रदीप नैन को नमन करता हूं। मां भारती के लिए किया गया उनका सर्वोच्च बलिदान हमेशा प्रेरणा का स्त्रोत रहेगा।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 6, 2024
ईश्वर से प्रार्थना… pic.twitter.com/PxnvQxhji3
अभय चौटाला ने एक्स पर लिखा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हमारे वीर जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए। नरवाना के गांव जाजनवाला से आने वाले इस बहादुर पैरामिलिट्री कमांडो ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। मात्रभूमि की रक्षा के लिए आपकी वीरता और बलिदान को हम सभी का सलाम।
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में हमारे वीर जवान प्रदीप नैन शहीद हो गए। नरवाना के गांव जाजनवाला से आने वाले इस बहादुर पैरामिलिट्री कमांडो ने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
— Abhay Singh Chautala (@AbhaySChautala) July 6, 2024
मात्रभूमि की रक्षा के लिए आपकी वीरता और बलिदान को हम सभी का सलाम।… pic.twitter.com/YsMVFjwCMq
ये भी पढ़ें: मायावती से मिले अभय चौटाला, क्या होगा इनेलो बसपा में गठबंधन
https://ift.tt/miRsSw1
टिप्पणियाँ