विधानसभा अध्यक्ष बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया है, “एक पेड़ मां के नाम” जोकि बूथ स्तर पर शुरू किया गया है !
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही भाजपा में लगातार बैठकों का दौर चालू हो गया है। वही, विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला विधायक ज्ञानचंद गुप्ता की पत्रकार वार्ता। जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला प्रभारी प्रमोद कौशिक ,जिला महा मंत्री परमजीत कौर भी रही मौजूद।
विधानसभा अध्यक्ष व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा देश के गृह मंत्री अमित शाह का मार्गदर्शन मिला और आगामी योजना की जानकारी देने हेतु पत्रकार वार्ता बुलाई गई है।
हरियाणा की जीत का संदेश भाजपा को पूरे देश में एक नई ऊर्जा और बल देगा ये कहना भी अमित शाह का है, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए अमित शाह ने कहा कि भाजपा के विजय रथ को हरियाणा में किसी भी कीमत पर रुकने न दें.
उन्होंने कहा कि विस्तारक बैठक में तीसरी बार भाजपा की हरियाणा में सरकार बने उसके लिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व व अमित शाह मौजूद थे।
सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, विप्लव देव ने मार्गदर्शन किया।प्रदेश के कार्यकर्ता उत्साहित है, तीसरी बार हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए संकल्प लिया।
कैसे 90 दिन के कार्यक्रम, जन संपर्क के लिए प्रभावी हो इसकी रणनीति बनाई जाएगी और 90 दिन का रोड मैप बनाएंगे।
पन्ना प्रमुख से लेकर सभी को इस जन अभियान में शामिल करेंगे। आज हमने समीक्षा बैठक भी रखी है।
7 जुलाई को विस्तृत जिला स्तरीय कार्यकारणी बैठक में दोनों विधानसभा ( कालका ,पंचकूला) की बैठक करेंगे, योजना बनाएंगे।
जन जागरूक अभियान में पंचकूला पीछे नहीं रहेगा। जिला के सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के बड़े सम्मलेन 90 दिनों के अंदर करेंगे। नई वोट बनवाने के कार्य और फर्जी वोट हटवाने का कार्यकर्ता करेंगे।
कहा हरियाणा में पिछले 10 सालो में हुए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।
पंचकूला में कौन कौन से कार्य किए गए हैं उनका प्रचार किया जाएगा, डोर टू डोर संपर्क भी किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आवाहन किया है " एक पेड़ मां के नाम" जोकि बूथ स्तर पर शुरू किया गया है।
लोकसभा चुनाव में सभी पंचकूला के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं, 23 हजार वोटों से बीजेपी को जिताया।
मानसून को लेकर कहा यह प्राकृतिक चीज है बारिश ज्यादा होगी या कम, लेकिन विशेष प्रबंध किए गए हैं, सिवरेज, सड़को और गलियों को सफाई एक महीने से चल रही है।
Hsvp को निर्देश दिए है की बुढनपुर में नालो की समस्या को हल किया जाए और ट्रीटमेंट प्लांट भी जल्द लगने जा रहा है।
टिप्पणियाँ