संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विधानसभा चुनावो की तैयारी में जुटा प्रसाशन - इन मतदान केन्द्रो का बदला जायेगा स्थान

जिले के विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का करवाया जाएगा रेशनेलाइजेशन, क्षतिग्रस्त भवन के मतदान केन्द्रों का बदला जाएगा स्थान- उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष गुप्ता …

चित्र

जिले के विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का करवाया जाएगा रेशनेलाइजेशन, क्षतिग्रस्त भवन के मतदान केन्द्रों का बदला जाएगा स्थान- उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष गुप्ता







यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश पीयूष गुप्ता ने अपने कार्यालय में राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का रेशनेलाइजेशन करवाया जाएगा। जहां पर मतदाता 1500 से अधिक है और ऐसे मतदान केन्द्रों का भवन क्षतिग्रस्त हो गया है उसको बदलने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा गया है।



उन्होंने बताया कि जिला के 07 सढौरा निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र में रेशनेलाइजेशन से सम्बंधित कोई प्रस्ताव नहीं है। उन्होंने बताया कि  08 जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र नम्बर 197 व 198 एसडीओ कार्यालय यूएचबीवीएन, 29 व 30 ताजेवाला के लिए नए मतदान केन्द्र बनाए जाएगे। उन्होंने बताया 09 यमुनानगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या 15 नगांवा जागीर, 106 संत निश्चित सिंह पब्लिक स्कूल, 139, 140 व 141 न्यू सरस्वती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी 175 गाढवाली धर्मशाला जम्मू कॉलोनी, 176, 177 सर्वजातीय कम्युनिटी सेंटर, 168 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला कैम्प, 188 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुराना हमीदा के लिए नए मतदान केन्द्र बनाए जाएगे। उन्होंने बताया 10 रादौर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र जिसकी संख्या 70, 71 टोपरा कलां, 75 मसाना जट्टïान, 159 नागल व 24 राजकीय प्राथमिक पाठशाला ससौली के लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएगें। आयोग की नवीनतम हिदायत अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जहां पर भी किसी मतदान केंद्र पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक हो जाती है वहां पर नया मतदान केन्द्र बनाया जा सकता है। इस जिला में मतदान केन्द्रों के रेशनेलाइजेशन से सम्बंधित प्रस्तावों की सूची सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवलोकन के लिए दी गई है।





नगराधीश ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं की घर-घर जांच-पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण अभियान 2024 के तहत मतदाताओं सूचियों को प्रारंभिक प्रकाशन 25 जुलाई 2024 को किया जाएगा। ड्राफ्ट मतदाताओ सूचियां आम जनता के निरीक्षण के लिए 25 जुलाई से 9 सितंबर 2024 तक मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओज के पास उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त मतदाता सूचियों मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की वैबसाइट डब्लयूडब्लयूडब्लयूडॉटसीईओहरिया
णाडॉटएनआईसीडॉटइन पर उपलब्ध रहेगी। कोई भी मतदाता सूचियों का नि:शुल्क निरीक्षण कर सकता है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियो की दावे व आपत्तियां 25 जुलाई से 9 सितंबर 2024 की अवधि के दौरान प्राप्त की जाएगी।




उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं सूचियों को पूर्ण रूप से शुद्ध करने के उद्देश्य से बीएलओ नियुक्त किए गए है। विशेष अभियान के तहत 27 व 28 जुलाई तथा 3 व 4 अगस्त (शनिवार व रविवार) को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे तथा उनके द्वारा वोटर सूची की पड़ताल की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति का नाम व फोटोग्राफी मतदाता सूची में गलत है तो उसे शुद्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई 2024 को अर्हता की तिथि मानकर यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उसे नई वोट के लिए फार्म नम्बर 6 भरवाया जाएगा।



इस अवसर पर रादौर के एसडीएम जय प्रकाश, एचसीएस अंडर ट्रेनिंग आशीष कुमार, डीआरओ श्याम लाल,नायब तहसीलदार चुनाव गुलशन शर्मा,  भाजपा से कृष्ण सिंगला, कांग्रेस से डॉ. राजन, इन्द्रराज, आम आदमी पार्टी से गगनदीप सिंह सहित अन्य राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


https://ift.tt/IH4hvg1

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ