भाजपा ने तो हमेशा धर्म की ही राजनीति की है और प्रभु श्री राम का नाम लेकर ही वो इतनी आगे बढ़ी है, वरना तो दो सीट भी उनको मिलनी मुश्किल थी- राजपूत नेता शेर सिंह राणा
पंचकूला, डिजिटल डेक्स।। पंचकूला में राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और राजपूत नेता शेर सिंह राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में राजपूत समाज की नाराजगी का खामियाजा भगत चुकी बीजेपी हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी क्षत्रिय समाज की नाराजगी के चलते उठा सकती है बड़ा नुकसान।
हरियाणा में राजपूत समाज इनेलो नेता चौ अभय सिंह चौटाला को मुख्यमंत्री बनने के लिए होंगे लामबंद।
कहा कि भाजपा ने तो हमेशा धर्म की ही राजनीति की है और प्रभु श्री राम का नाम लेकर ही वो इतनी आगे बढ़ी है, वरना तो दो सीट भी उनको मिलनी मुश्किल थी। लेकिन धर्म के नाम पर दंगे कराके या प्रभु श्री राम का नाम लेकर वो आगे बढ़े।
बतौर युवा नेता उन्होंने नशे की गर्त में जाते युवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सऊदी अरब की तरह नशे को लेकर सख्त कानून बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उड़ता पंजाब की जगह उड़ता हरियाणा सुनाई और दिखाई देगा।
बतौर युवा नेता उन्होंने नशे की गर्त में जाते युवाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश और प्रदेश में सऊदी अरब की तरह नशे को लेकर सख्त कानून बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब उड़ता पंजाब की जगह उड़ता हरियाणा सुनाई और दिखाई देगा।
OPS लागू करने को लेकर उन्होंने कहा कि पहली कलम से हम ओपीएस को लागू करेंगे और सिर्फ OPS को ही लागू नहीं करेंगे बल्कि RJP निजी सेक्टर में भी पेंशन योजना को लागू कराने का काम करेगी।
क्योंकि हमारा मानना ये है कि जो अपनी पूरी जवानी किसी उपक्रम को देता है, किसी फॅक्टरी को देता है या किसी कार्य के लिए देता है तो जब वो रिटायर हो जाता है तो उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी उसी कंपनी या सरकार की होती है।
अग्नि वीर योजना को लेकर भी उन्होंने सरकार पर साधा निशाना, कहा इस योजना के कारण गांव में लड़कों के लिए अब रिश्ते आने हुए बंद। आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी प्रदेश में आयोजित करने वाली है आक्रोश यात्रा।
यह यात्रा प्रदेश के 4 जोन से शुरू होगी और सभी विधानसभाओं के अंतर्गत पड़ने वाले गांवों और शहरों से होकर गुजरेगी। यात्रा के दौरान राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी अपने मुद्दों और चुनाव में उनके द्वारा रखे जाने वाली घोषणाओं को लेकर लोगों को करेगी जागरूक।
पंचकूला के कालका में पहुंचे राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने 36 बिरादरी यानी सभी वर्गों के लोगों के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात कर आगामी रणनीति तैयार की है।
हर जाती परेशान है तो हम लोगों के बीच जाकर बताएंगे और राष्ट्रवादी जन लोग पार्टी का जो मैनिफेस्टो है, जिसमें हर वर्ग के लिए। कुछ ना कुछ है और कैसे?
हरियाणा को सबसे अव्वल प्रदेश अब बनाएंगे तो सारी इस योजना के बारे में हम गांव गांव में और इस यात्रा के दौरान बताएंगे तो उसके लिए आज ये मीटिंग थी और इसकी प्लानिंग हम लोग बना लें।
विधानसभा चुनाव से पहले कई और पार्टियां भी हैं जो कई तरह की गठबंधन की बात कर रही हैं। अगर आर जे पी की बात करें लोकसभा चुनाव में भाजपा को राजपूत समाज की जो नाराजगी है उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि आरजेपी का अपना एक मैनिफेस्टो है, विचारधारा है। इनेलो से हमारा लोकसभा चुनाव में गठबंधन था, जिसमें हमने गठबंधन में चुनाव भी लड़ा और दो सीट हमें इनेलो ने दी थी। आज भी इनेलो के साथ में हैं। अभय सिंह जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए हम काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा मकसद है कि हरियाणा का हर वर्ग को कुछ न कुछ मिले इसके लिए हमने एक स्कीम निकाली है की 5 लाख रूपए हर वर्ग के व्यक्ति के लिए सब्सिडी देंगे चाहे वो किसान, व्यापारी, हॉउस लोन, ऑटो लोन, बिज़नेस लोन या किसी भी प्रकार का लोन हो तो ₹5 लाख की सब्सिडी देंगे, अगर वो किसी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होगा।
ऐसी अनेक योजनाएं हमारी पार्टी लेकर आई है जो कि हरियाणा की जनता इस बार हमें मौका देगी।
https://ift.tt/r1Qw4dm
ये भी पढ़ें: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने चुनाव ना लड़ने का किया फैसला
टिप्पणियाँ