𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पंचायत की जमीन से हटवाया अवैध कब्जा

डयूटी मैजिस्ट्रेट सुदेश मेहरा ने बताया कि गांव कंडरौली की पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा था, जिसकी प्रशासन की ओर से निशानदेही करवाई गई थी !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। उच्च न्यायालय के आदेशों पर गांव कंडरौली में प्रशासन की मदद से करीब दो कनाल पंचायती भूमि से कब्जा हटवाया गया। 

इस दौरान प्रशासन को मामूली विरोध का सामना भी करना पड़ा लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने न्यायालय के आदेशो का हवाला देते हुए उक्त भूमि पर पंचायत को कब्जा दिलवा दिया। 


प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पंचायती भूमि पर बनाए गए कब्जे को तुड़वाया। वहीं उसी भूमि पर लगे एक मोबाइल टावर को भी जल्द से जल्द हटवाने के आदेश दिएं। 

कार्रवाई को लेकर तहसीलदार रादौर सुदेश मेहरा को डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। जबकि कानूनगो जयदेव, पटवारी वेदप्रकाश व पंचायत सचिव के अलावा पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद रही। 

डयूटी मैजिस्ट्रेट सुदेश मेहरा ने बताया कि गांव कंडरौली की पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा था। जिसकी प्रशासन की ओर से निशानदेही करवाई गई थी। मामला उच्च न्यायालय में विचारधीन था। 

जिस पर अब न्यायालय की ओर से इस भूमि से कब्जा हटवाने के आदेश जारी किए गए थे। उन्हीं आदेशो की पालना हेतू आज पंचायत की ओर से पुलिस मदद मांगी गई थी। 

न्यायालय के आदेशो पर ही आज उक्त भूमि को कब्जा मुक्त करवाकर पंचायत को कब्जा दिलवाया गया है। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण हुई।
https://ift.tt/tf6xYJQ
Next Post Previous Post

विज्ञापन