करनाल में तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर
हरियाणा के करनाल में मालगाड़ी से गिरे कंटेनर, रेल यातायात प्रभावित
POSTED BY: MEHAK
मिली जानकारी के अनुसार सुबह चार बजे डाउन ट्रैक अंबाला से दिल्ली की ओर खाली कंटेनरों से लदी मालगाड़ी जा रही थी। जब मालगाड़ी तरावड़ी रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी तो मालगाड़ी की पिछली बोगी के पहिए ट्रैक से नीचे उतर गए। मालगाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि ट्रैक से पहिए उतरने के बाद भी ट्रेन करीब डेढ़ किलोमीटर बाद रुकी।
रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक से कंटेनरों को हटाने के लिए एक हाइड्रा मंगवाई गई है। जिससे कंटेनरों को ट्रैक से हटाया गया। कंटेनरों को ट्रैक से हटाने के बाद ओएचई लाइन को दुरुस्त करने का काम शुरू किया गया। अभी फिलहाल दोनों ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही बंद की गई है।
रोजाना की तरह दैनिक यात्री तरावड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे, लेकिन हादसा होने की वजह से रेल यात्रियों को बसों की ओर दौड़ना पड़ा। रेलवे अधिकारी के अनुसार अभी फिलहाल ट्रैक बंद है। ट्रैक शाम तक ही दुरुस्त होने की संभावना है। लेकिन लगभग 11:30 बजे अप साइड की एक लाइन को चालू किया गया है। जिसमें करनाल से अंबाला की ओर 10 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से मालगाड़ी को निकाला गया है। अधिकारियों का कहना है कि शाम तक दोनों ट्रैक शुरू कर दिए जाएंगे।
https://ift.tt/lQN5j3v