𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए सीएम के नाम DC को सौंपा ज्ञापन

27 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार






यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   जिला यमुनानगर में विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन (हिपवा), हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढांड के आह्वान पर मंगलवार को जिला प्रधान विशाल कुमार की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह के नाम उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार को जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन सौपा।




इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि वे इस ज्ञापन को 27 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाये। उपायुक्त ने उपस्थित हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन को समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएंगे। इससे पहले हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने अनाज मण्डी में एकत्रित होकर आगामी रणनीति पर विचार किया और संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल जो संगठन से नहीं जुड़े हैं, उन्हें संगठन से जोडऩे बारे विचार विमर्श किया। इस बैठक में जिला में आबकारी एवं कराधान आयुक्त कार्यालय में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल यशोदा को जिला उप प्रधान व प्रेम सिंह को कैशियर नियुक्त करने बारे सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जिसका सभी साथियों ने स्वागत किया।




 
जिला प्रधान विशाल कुमार ने बताया कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण बारे निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, मिशन/केंद्रीय स्कीम, सांविधिक निकायों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 5000 हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करें। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी लेकर आएं, उसे ओपन रखा जाए ताकि इस पॉलिसी में रेगुलर न होने वाले हारट्रोन कर्मचारी एक निश्चित अंतराल के बाद रेगुलर हो सके। इस मौके पर संगठन सचिव जौनी देसवाल, हरीश कुमार, सौरभ गोयल, संजीव कुमार, चेतन यादव, कामिया छाबड़ा, राजेश कुमार, मनोज कुमार, सुमित कुमार, रोबिन काम्बोज, अरूण गर्ग, कीर्ति, नरेश कुमार, मेम सिंह, कमल कुमार, प्रेम सिंह, यशोदा, संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।


https://ift.tt/zM3v4fu
Next Post Previous Post

विज्ञापन