𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या, विदेश जाना चाहती थी रेनू

धानोखेड़ी निवासी मानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी भतीजी 20 वर्षीय रेनू की शादी करीब एक साल पहले गांव पालेवाला निवासी मोहित के साथ की थी। रेनू विदेश जाना चाहती थी, इसलिए उसने पीटीई भी की हुई थी !


रादौर, डिजिटल डेक्स।। गांव पालेवाला में विवाहिता ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या कर ली। परिजनो का आरोप है कि विवाहिता ने ससुराल पक्ष की प्रताडऩा से तंग आकर यह कदम उठाया है। 

जठलाना पुलिस ने मृतका के ताऊ की शिकायत पर आरोपित पति मोहित, ससुर संजीव, सास रानी व ननद गोल्ड़ी के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।


थाना इंद्री के गांव धानोखेड़ी निवासी मानसिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपनी भतीजी 20 वर्षीय रेनू की शादी करीब एक साल पहले गांव पालेवाला निवासी मोहित के साथ की थी। 

रेनू विदेश जाना चाहती थी। इसलिए उसने पीटीई भी की हुई थी। जिसमें उसके सात बैंड आए हुए थे।

इसलिए शादी के समय यह तय हुआ था कि रेनू व मोहित को मोहित के परिवार के लोग विदेश भेजेगें और विदेश भेजने का सारा खर्च भी वह खुद ही उठाएगें। 

शादी के करीब 6 माह तक सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। उसके बाद मोहित की माता रानी व उसकी बहन गोल्डी मेरी भतीजी रेनु के साथ मारपीट करने लगे। 

रेनु को अपने मायके से विदेश जाने के नाम पर दस लाख रुपए लाने का दबाव डालने लगे। तंग आकर रेनू ने यह बात अपनी मां सीमा को बताई। 

हमने इस बारे में जब रेनू के ससुराल पक्ष के लोगों से बातचीत की और उन्हें बताया कि हम दस लाख रुपए देने मे असमर्थ है। जिसके बाद मोहित व उसके परिवार के लोग रेनू को बात बात पर ताने देने लगे। 

डिमांड पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। हमारे साथ रेनू की मोबाईल फोन पर बातचीत करवानी भी बंद करवा दी। 

शनिवार को उनके पास गांव के एक व्यक्ति का फोन आया कि रेनू की तबीयत खराब है और वह यमुनानगर के गाबा अस्पताल में भर्ती है। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि रेनू ने जहरीला पदार्थ निगला है। 

जिससे उसकी मृत्यु हो गई। रेनू ने पति मोहित व उसके परिवार के लोगों की प्रताडऩा से तंग आकर आत्महत्या की है।

ये भी पढ़ें:
सुनैना चौटाला बोली, सांसद जयप्रकाश पुरूष प्रधान मानसिकता से ग्रस्त हैं जो महिलाओं को पैर की जूती समझते हैं

https://ift.tt/5alViyU
Next Post Previous Post

विज्ञापन