जगाधरी में कृषि मंत्री कंवरपाल गुज्जर का जनता दरबार
यमुनानगर DIGITAL DESK || हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल 28 जून दिन शुक्रवार को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रात: 9 बजे प्रताप नगर भुडकलां रेस्ट हाउस, 12 बजे रैस्ट हाउस छछरौली व शाम 5 बजे सेक्टर-17 हुड्डा भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में जनता दरबार आयोजित कर जनता के रूबरू होंगे। सभी विभागों के अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि हर सप्ताह के सोमवार और शुक्रवार को कृषि मंत्री कंवरपाल के जगाधरी कार्यालय पर लगने वाला जनता दरबार प्रदेश भर में प्रचलित है। जिसमें प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग उम्मीद के साथ अपनी फरियाद लेकर उनके पास पहुंचते हैं। जनता दरबार में कृषि मंत्री मौके पर ही लोगों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकारियों को त्वरित कार्यवाई के दिशा-निर्देश देते हैं। उनकी यहीं प्राथमिकता रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों का निवारण करवा सकें ।
टिप्पणियाँ