कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने पंचायती राज अधिकारियों व पंचायत समिति चेयरमैनों के साथ विकास कार्यो की कि समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
यमुनानगर DIGITAL DESK || कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कंवरपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अधूरे विकास कार्यो को शीघ्र पूरा करवाए। कोई प्रशासनिक अड़चन आती है तो उसे समय रहते हल करें ताकि विकास कार्यो में देरी न हो।
कृषि मंत्री शुक्रवार को सेक्टर-17 स्थित यमुना कमल में पंचायती राज के अधिकारियों व जिले के सभी पंचायत समिति चेयरमैनों से हो रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। सभी ब्लाक समिति के चेयरमैनों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समिति के पास धन की कोई कमी नहीं है परंतु ठेकेदार समय पर काम नहीं करते जिसके कारण विकास कार्यो में देरी हो रही है। उन्होंने मंत्री से अनुरोध किया कि वह मैनुअल काम करवाने के अनुमति पंचायत समिति को दिलवाए ताकि आने वाले 2 महीने में जो भी विकास कार्य चल रहे है या होने है, उनको पूरा करवाया जा सकें।
मंत्री ने आश्वासन दिलाया कि विकास कार्यो में देरी न हो और समय पर सभी काम पूरे हो इसके लिए वह मुख्यमंत्री नायब सैनी से बातचीत करेंगे और बीच का रास्ता निकालने की बात करेंगे। उन्होंने पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह ठेकेदारों से मिलकर विकास कार्यों में तेजी लाए और जो विकास कार्य करवाने के नियम है उसके तहत कोई अन्य रास्ता निकाले जिससे कि विकास कार्य समय पर हो सकें।
समय पर विकास करवाने के लिए सभी ब्लाक समिति के चेयरमैनों ने एक मत से मंत्री से अनुरोध किया कि वह सीईओ जिला परिषद से कहे कि वह 50 प्रतिशत विकास कार्य मैनुअल करवाने की अनुमति दें जबकि नियमानुसार यह विकास कार्य टेंडर से होते है। टेंडर देरी से होने के कारण काम कई-कई महीने देरी से हो रहे है।
इस मौके पर डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता लव कुमार, बीडीपीओ श्याम लाल, सचेत कुमार व कार्तिक, ब्लॉक समिति प्रतापनगर के चेयरमैन वीरेन्द्र, वाईस चेयरमैन राजीव, सरस्वती नगर ब्लॉक समिति के चेयरमैन रविन्द्र, रादौर ब्लॉक समिति के चेयरमैन विपिन काम्बोज, जगाधरी के ब्लॉक समिति के चेयरमैन ओमबीर, सढौरा ब्लॉक समिति के चेयरमैन प्रवीण कुमार, बिलासपुर ब्लॉक समिति के चेयरमैन भूषण गुर्जर व छछरौली ब्लॉक समिति के चेयरमैन राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ