संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : जनता दरबार लगा कर कृषि मंत्री ने जनता की समस्याओं का किया समाधान

विधानसभा जगाधरी में मंत्री कंवरपाल गुज्जर का जनता दरबार प्रतापनगर/छछरौली DIGITAL DESK  ||   हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने हाइडल कॉलोनी भूडक़लां खंड प्रताप नगर व पीडब…

चित्र

विधानसभा जगाधरी में मंत्री कंवरपाल गुज्जर का जनता दरबार




प्रतापनगर/छछरौली DIGITAL DESK  ||  हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने हाइडल कॉलोनी भूडक़लां खंड प्रताप नगर व पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह छछरौली में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया।



समाधान शिविर में गीता राम सरपंच चुहरपुर कलां ने नाले की निशानदेही करवाने, राकेश देवधर ने मुख्य मंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ दिलवाने, कुटीपुर निवासी कमला ने मकान मुरम्मत की किश्त दिलवाने,शिव कॉलोनी छछरौली निवासी कमलेश, तरुण, निर्मल,अनीता ने कमलेश के घर से निर्मल कौर के घर तक गली निर्माण, मानीपुर ग्राम पंचायत ने स्कूल की चारदिवारी, स्कूल से लेकर हनीफ के घर से फिरनी व नाले का निर्माण, रामपुर खादर के सरपंच ने श्मशान घाट का रास्ता, कांसली निवासी गुलामदिन ने मकान की मरम्मत की किश्त, छछरौली निवासियों ने कस्बा में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाने सहित सैंकड़ो लोगों ने कृषि मंत्री कंवरपाल के समक्ष अपनी समस्याएं रखी जिनमे से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। संखेड़ा निवासी ओमकार ने मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा स्कीम के तहत उसकी जमीन का पंजीकरण किसी अन्य व्यक्ति के नाम किये जाने की शिकायत मंत्री को दी मंत्री कंवर पाल ने दोषी के विरुद्ध संबंधित अधिकारियो को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।





मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इन शिविर में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया  जा रहा है। उन्होंने जिला के संबंधित अधिकारियों को समाधान शिविर में मौजूद रहने के निर्देश दिये। समाधान शिविर में छछरौली के एसडीएम राजेश पूनिया, डीएसपी महावीर सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, थाना प्रभारी छछरौली रोहताश सिंह, बीडीपीओ सचेत मित्तल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन गुरविंदर सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,कल्याण सिंह, गुलशन अरोड़ा,कुलदीप राणा मण्डखेडी,डॉ जगदीश धीमान,डॉ वागीश गुटेन, खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक सविता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल शाहजहांपुर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रवीन बलविंद्र चेयरमैन मुजाफत कलां, सुरेन्द्र सिंगला, सतीश जयधरी, विनोद नम्बरदार,भाजपा नेता मुदित बंसल,  सहित भाजपा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


https://ift.tt/iqYXB1L

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ