विधानसभा जगाधरी में मंत्री कंवरपाल गुज्जर का जनता दरबार
प्रतापनगर/छछरौली DIGITAL DESK || हरियाणा के कृषि मंत्री कंवर पाल ने हाइडल कॉलोनी भूडक़लां खंड प्रताप नगर व पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह छछरौली में समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही उनका समाधान किया।
मंत्री कंवर पाल ने बताया कि इन शिविर में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित शिकायतें सुनकर उनका मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। उन्होंने जिला के संबंधित अधिकारियों को समाधान शिविर में मौजूद रहने के निर्देश दिये। समाधान शिविर में छछरौली के एसडीएम राजेश पूनिया, डीएसपी महावीर सिंह, तहसीलदार सुदेश मेहरा, थाना प्रभारी छछरौली रोहताश सिंह, बीडीपीओ सचेत मित्तल, सिंचाई विभाग के एक्सईएन गुरविंदर सिंह,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,कल्याण सिंह, गुलशन अरोड़ा,कुलदीप राणा मण्डखेडी,डॉ जगदीश धीमान,डॉ वागीश गुटेन, खाद्य आपूर्ति विभाग से निरीक्षक सविता,भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामपाल शाहजहांपुर,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग, प्रवीन बलविंद्र चेयरमैन मुजाफत कलां, सुरेन्द्र सिंगला, सतीश जयधरी, विनोद नम्बरदार,भाजपा नेता मुदित बंसल, सहित भाजपा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ