संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों को कल दिए जाएंगे प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर

जगाधरी अनाज मंडी में होगा कार्यक्रम का आयोजन, एडीसी व एसडीएम ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा - कार्यक्रम में जगाधरी, पिंजौर व करनाल के 50 लाभार्थियों को मंच पर…

चित्र

जगाधरी अनाज मंडी में होगा कार्यक्रम का आयोजन, एडीसी व एसडीएम ने अधिकारियों के साथ लिया तैयारियों का जायजा


- कार्यक्रम में जगाधरी, पिंजौर व करनाल के 50 लाभार्थियों को मंच पर, बाकी को काउंटर पर दिए जाएंगे लेटर
 

लेटर देने को लाभार्थी के नाम के पहले अक्षर के आधार पर बनाए गए है 13 काउंटर


एडीसी ने अधिकारियों को कार्यक्रम की हर व्यवस्था बनाने के दिए कड़े निर्देश








यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के जिन 3139 लाभार्थियों को सोमवार को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए गए, उन लाभार्थियों को प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर अर्थात अनंतिम आवंटन पत्र देने के लिए बुधवार को जगाधरी अनाज मंडी में सुबह 11 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी क्षेत्र के 14, पिंजौर के 16 व करनाल के 20 लाभार्थियों को मंच पर अनंतिम आवंटन पत्र वितरित किए जाएंगे। जबकि बाकी लाभार्थियों को नाम के पहले अक्षर के तहत लगाए गए स्टॉल पर पत्र वितरित किए जाएंगे। मंगलवार को एडीसी एवं नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, एडीएम जगाधरी सोनू राम ने अन्य अधिकारियों के साथ जगाधरी अनाज मंडी स्थित कार्यक्रम स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यक्रम में पेयजल, लाइट व्यवस्था, साउंड सिस्टम, बैठने की व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।





बता दें कि शहरी क्षेत्रों के जिन बीपीएल परिवारों के पास अपना आवास नहीं है, उन्हें पक्का मकान बनाने को प्लॉट व फ्लैट लेने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की है। योजना के तहत प्लॉट लेने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा हाउसिंग फॉर ऑल विभाग पोर्टल पर सितंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन शुरू किए थे। अंतिम तिथि तक नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी एरिया के 10903 लोगों ने योजना के तहत प्लाट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। इसके बाद हाउसिंग फॉर ऑल विभाग के पोर्टल पर 15 फरवरी तक 3139 लाभार्थियों ने प्लाट के लिए बुकिंग कराई थी। जिन लाभार्थियों ने फरवरी माह में प्लाट के लिए बुकिंग कराई थी, ऑनलाइन ड्रॉ के माध्यम से बीते सोमवार को उन्हें प्लॉट आवंटित किए गए। एडीसी आयुष सिन्हा, जगाधरी एसडीएम सोनू राम, हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की अतिरिक्त निदेशक रुचि सिंह समेत अन्य सदस्यों की कमेटी की देखरेख में ड्रॉ निकाला गया था। इस दौरान लाभार्थियों को मोबाइल पर संदेश भेजकर उनके प्लाट के बारे में जानकारी भी भेजी गई। बुधवार सुबह 11 बजे इन सभी लाभार्थियों को जगाधरी अनाज मंडी में प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर अर्थात अनंतिम आवंटन पत्र देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में सभी लाभार्थियों को लेटर के साथ उनका प्लाट नंबर व स्थान बताया जाएगा।



नाम के पहले अक्षर के आधार पर लगाए जाएंगे काउंटर -


अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि लाभार्थियों को प्लाट के प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर देने के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। किसी भी लाभार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए लाभार्थी के नाम के पहले अक्षर के आधार पर काउंटर लगाए गए है। जैसे जिन लाभार्थियों का नाम अंग्रेजी भाषा के अक्षर ए से शुरू होते है, उन्हें काउंटर नंबर एक पर लेटर दिए जाएंगे। इसी तरह जिन लाभार्थियों के नाम बी, सी और डी से शुरू होते है, उन्हें काउंटर नंबर दो पर लेटर दिए जाएंगे। इसी तरह एफ, जी, एच, आई व जे से जिनके नाम शुरू होते है, उन्हें काउंटर नंबर तीन पर लेटर वितरित किए जाएंगे।


READ ALSO  - 
https://ift.tt/TXUViGn

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ