संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐊𝐚𝐫𝐧𝐚𝐥 𝐍𝐞𝐰𝐬 : कर्ज लेकर डंकी के रास्ते गया था अमेरिका, सडक़ हादसे में मौत

30 मई की रात 9:00 बजे राहुल सड़क पर लगी रेड लाइट के पास अपनी गाड़ी में था, इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक कार ने राहुल की गाड़ी को हिट कर दिया, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी …

चित्र

30 मई की रात 9:00 बजे राहुल सड़क पर लगी रेड लाइट के पास अपनी गाड़ी में था, इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक कार ने राहुल की गाड़ी को हिट कर दिया, भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई !



करनाल, डिजिटल डेक्स।। अमेरिका के वाशिंगटन में बलड़ी गांव के रहने वाले 23 वर्षीय युवक राहुल की मौत हो जाने से गांव बलड़ी में मातम पसर गया है। मृतक अमेरिका में पार्सल डिलीवरी का काम करता था। 

काम के दौरान उसकी गाड़ी को एक कार ने टक्कर मार दी। युवक के शव को भारत लाने के लिए अमेरिका में युवकों द्वारा कोशिश की जा रही है।


राहुल को उसके पिता ने 50 लाख रुपए का कर्ज लिया और 8 महीने पहले डंकी के रास्ते उसे अमेरिका भेज दिया। 

करीब 2 महीने पहले ही उसे वाशिंगटन में पार्सल डिलीवरी की का काम मिला था और वह पार्सल वाली गाड़ी चलाता था। 

राहुल सडक़ पर लगी रेड लाइट के पास अपनी गाड़ी में था। इस दौरान दूसरी तरफ से तेज रफ्तार से एक कार ने राहुल की गाड़ी को हिट कर दिया। 

भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद घटना की जानकारी बलड़ी गांव में राहुल के परिवार को दी गई।

राहुल के परिजनों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है की कर्ज लेने के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है और बेटे के शव को भारत लाने के लिए सरकार उनकी मदद करें।

ये भी पढ़ें:
रोहतक : हरियाणा के हक का पानी लेने में पूरी तरह नाकाम बीजेपी सरकार- हुड्डा https://ift.tt/czHsRr8

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ