अपराध शाखा -1 की टीम ने खेतों के टयूबवैलों से मोटरे चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों ने करीब 50 से 60 मोटर चोरी की वारदातों को करना किया कबूल
यमुनानगर DIGITAL DESK || जिला पुलिस की विभिन्न टीमें अपराध व अपराधियों पर लगातार नकेल कस कड़ी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए अपराध शाखा -1 की टीम ने खेतों के टयूबवैलों से मोटरे चोरी करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से करीब तीन दर्जन वारदाते खुलने की संभावना है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इंचार्ज यादविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने कार्यवाही करते हुए हमीदा हैड से गांव खजूरी निवासी सुनील पुत्र बलदेव राज, लोकेश पुत्र राजकुमार, नीरज पुत्र जयपाल व रजत उर्फ टल्ला पुत्र रामपाल को पकडा है। आरोपी पिछले करीब डेढ साल से थाना सदर यमुनानगर, जठलाना व रादौर एरिया में लगातार खेतों के टयूबवैलों से मोटरे चोरी कर रहे थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों ने प्राथमिक जांच में बताया कि 1 मई को नागल व खजूरी के बीच बने खेतों के टयूबवैल से चार मोटरे चोरी की। आरोपी रजत की बाइक पर वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। आरोपी नशे के आदी है। रिमांड के दोरान मामले में बडा खुल्लासा होने की उम्मीद है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपियों ने 68 मोटर चोरी की वारदातों को करना कबूल किया है। रिमांड के दौरान मामले का खुलासा होगा। आरोपी एक कबाड़ी को मात्र 2 हज़ार में मोटर चोरी कर बेच देते थे। जिसकी मार्केट में नई की कीमत 15 से 20 हजार रुपये है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है आरोपी पिछले करीब डेढ़ साल से वारदातों का अंजाम दे रहे थे।
https://ift.tt/WIqdSC8
टिप्पणियाँ