𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने 648 प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

648 प्रतिबंधित कैप्सूलों सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार 





यमुनानगर DIGITAL DESK ||   जिला पुलिस के थाना/चौकी व अपराध शाखा टीम के कर्मचारियों ने “नशा मुक्त भारत पखवाडा” अभियान के तहत नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों के खिलाफ एक विषेश अभियान चलाया गया है। जिसके तहत कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने प्रतिबंधित दवाइयां के साथ एक बाइक सवार युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत के दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।




इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी यमुनानगर की ओर से एक युवक बाइक पर सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां लेकर जगाधरी की तरफ आएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सतीश कुमार, एएसआई रिशिपाल, जसवीर सिंह, बीरबल, कुलदीप की टीम का गठन किया गया। टीम  ने वन विभाग के कार्यालय के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर की। कुछ देर बाद एक युवक बाइक पर आता दिखाई दिया। जो टीम को देख भागने लगा। लेकिन टीम ने उसे कुछ दूरी पर ही गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एक्साइज इंस्पेक्टर अनिल को बुलाया गया। जिसके सामने टीम ने पूरी कार्रवाई की। जांच की तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई ड्रग कंट्रोलर से पकड़े गए दवाइयां की जांच करवाई गई तो युवक के पास से 648 ट्रामाडोल के कैप्सूल बरामद हुए। इसके लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। पूछताछ में जिसकी पहचान अंबाला के सुलखानी निवासी दिनेश उर्फ पोनी के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।




इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी पिछले डेढ़ साल से प्रतिबंधित दवाइयां की सप्लाई का काम कर रहा था और वह बाइक रिपेयर का काम करता है। आरोपी नशीले पदार्थ कहां से लेकर आता था इसकी जांच की जा रही है। वही इंचार्ज जसविंदर सिंह ने कहा कि नशे को लेकर एंटी नाकोटिक टीम लगातार जनता को जागरूक करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई नशा बेचता है तो इसकी सूचना पुलिस को दे और उसका नाम गुप्त रखा जाएगा।




https://ift.tt/NTX5lQg
Next Post Previous Post

विज्ञापन