संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में होगी 4 जून को आईटीआई यमुनानगर में मतगणना- जिला निर्वाचन अधिकारी

4 जून को मतगणना को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश यमुनानगर DIGITAL DESK  ||    जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने आईटीआई यमुनानगर में 4 जून को ह…

चित्र

4 जून को मतगणना को लेकर डीसी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश





यमुनानगर DIGITAL DESK  ||   जिला निर्वाचन अधिकारी कैप्टन मनोज कुमार ने आईटीआई यमुनानगर में 4 जून को होने वाली मतगणना को देखते हुए मतगणना के दिन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना थ्री लेयर सुरक्षा घेरे में की जाएगी व केवल अधिकृत व्यक्तियों की कॉलेज में एंट्री होगी। सुबह 8 बजे से जिला के चार विधानसभा रादौर, जगाधरी, यमुनानगर और सढौरा के लिए मतगणना प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।



उन्होंने कहा कि काउंटिंग एजेंट एवं काउंटिंग स्टाफ के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र में केवल अधिकृत मीडिया कर्मियों को एंट्री दी जाएगी जिन्हें चुनाव आयोग द्वारा पास जारी किए गए हैं। मीडिया कर्मियों के लिए अलग से सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है व प्रत्येक राउंड के बाद मीडिया को सूचना उपलब्ध करवाई जाएगी। मतगणना केंद्र में मीडिया कर्मियों को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की अनुमति नहीं होगी केवल मीडिया की सुविधा के लिए स्थापित कक्ष तक मोबाइल ले जाया जा सकता है।




आईटीआई परिसर में मतगणना केंद्रों पर इस प्रकार रहेगी थ्री लेयर सुरक्षा


जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आईटीआई परिसर में स्थापित मतगणना केंद्रों में प्रथम सुरक्षा घेरा संबंधित मतगणना केंद्र से 100 मीटर दूरी से प्रारंभ होगा। यह स्थान पैदल क्षेत्र होगा। यहां पर वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी। इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाले अपने प्रवेश पत्र साथ रखेंगे और बिना प्रवेश पत्र के प्रवेश निषेध रहेगा। द्वितीय सुरक्षा चक्र परिसर के प्रवेश द्वार पर होगा। प्रवेश द्वार पर गहन जांच के उपरांत ही प्रवेश दिया जाएगा। तीसरा चक्र आंतरिक सुरक्षा के रूप में गणना हॉल के प्रवेश द्वार पर होगा। 

https://ift.tt/Kbxwqiy

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ