संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई माँ बेटे की ह्त्या की गुत्थी - आरोपी बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रविवार को हुई मीना और राहुल की हत्या के मामले में घर की इकलौती बेटी काजल व उसके ममेरे भाई कृष को पुलिस ने किया गिरफ्तार यमुनानगर DIGITAL DESK ||    आजादनगर कालोनी में हुई…

चित्र

रविवार को हुई मीना और राहुल की हत्या के मामले में घर की इकलौती बेटी काजल व उसके ममेरे भाई कृष को पुलिस ने किया गिरफ्तार



यमुनानगर DIGITAL DESK ||  आजादनगर कालोनी में हुई मां और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने इकलौती बेटी काजल व उसके ममेरे भाई विश्वकर्मा मोहल्ला निवासी कृष को गिरफ्तार कर लिया है। काजल को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। शुरूआती जांच में प्रापर्टी के विवाद में हत्या की बात सामने आ रही है। वहीं पुलिस द्वारा शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।



थाना प्रबंधक जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादनगर कालोनी में मीना (45) अपने बेटे राहुल (24) व बेटी काजल के साथ रहती थी। उसके पति केशराम की लगभग सात साल पहले मृत्यु हो चुकी है। काजल किसी मोबाइल शाप पर नौकरी करती है। रविवार दोपहर लगभग पौने तीन बजे वह घर पर पहुंची तो उसने देखा कि मां मीना का शव बेड पर पड़ा है। जबकि उसके भाई राहुल का शव नीचे जमीन पर पड़ा हुआ था। उसने डायल 112 पर सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने पड़ताल शुरू की तो सामने आया कि घर में काेई लूटपाट नहीं हुई है।





वहीं काजल के बयान भी संदिग्ध लगे। जिसके बाद पुलिस को घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे बंद मिलें। इस बारे में काजल सही नहीं बता सकी। जिसके बाद पुलिस ने पड़ोसी के मकान में लगे सीसीटीवी की जांच की। जिसमें पुलिस को कुछ ठोस सुबूत मिले। जिसमें मकान में एक युवक आता दिख रहा है। यह युवक काजल का ममेरा भाई कृष बताया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने काजल से उसके मकान में ही गहनता से पूछताछ की। उससे हत्या का राज खुल गया।





पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। सोमवार को शहर यमुनागर पुलिस के थाना प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि मृतका की बेटी काजल शुरू से ही संदेह के घेरे में थी। उसे गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेशकर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। थाना प्रबंधक जगदीश चंद्र ने बताया कि रिमांड के दौरान उसके ममेरे भाई कृष निवासी विश्वकर्मा मोहल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया है।



https://ift.tt/LwkcqXT

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ