𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा है हल

समाधान शिविर मे 84 लोगों ने रखी अपनी शिकायत अधिकारी शिकायतें सुनकर कर रहे लोगों को संतुष्ठ हरियाणा का बेटा बना ऑस्ट्रेलियन आर्मी में लेफ्टिनेंट, जींद के गांव कुरड़ का नाम किया रोशन यमुनानगर DIGITAL DESK ||   उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में ...

Photo of author

कावेरी

Published

समाधान शिविर मे 84 लोगों ने रखी अपनी शिकायत


अधिकारी शिकायतें सुनकर कर रहे लोगों को संतुष्ठ




यमुनानगर DIGITAL DESK ||   उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका हल करके शिकायत कर्ताओं को संतुष्ठ कर रहे है! समाधान शिविर में मंगलवार को नागरिकों की प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड तथा विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं आदि समस्याएं सुनी गई। मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया।


शिविर के दौरान एसडीएम सोनू राम ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार 9 बजे से 11 बजे तक जिला मुख्यालय और उपमंडल स्तर पर समाधान शिविरों का आयोजन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में मुख्यत: जनता से सीधे रूप से जुड़े प्रोपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन रजिस्ट्रेशन, स्थानीय शहरी निकाय से संबंधित मकान का नक्शा तथा नो ड्यूज प्रमाण पत्र, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं, राशन कार्ड और राशन वितरण, बिजली, पानी, सिंचाई आदि के अलावा क्राइम संबंधित समस्याएं सुनी गई और उनका मौके पर ही समाधान किया गया। इसी कड़ी में वेद प्रकाश व हरिराम जगाधरी निवासी, चमनलाल सरस्वती नगर व प्यारे लाल आजादनगर निवासी ने आधार कार्ड से केवाईसी मौके पर ही करवाई। दुर्गा देवी गांधी नगर, जगीरो पृथ्वीपुर का भी मौके पर ही आधार कार्ड अपडेट किया गया।





पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने समाधान शिविर में आई पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों का मौके पर सम्बन्धित थाना प्रभारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। जिला सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शिविर में करीब 84 शिकायकर्ता परिवार पहचान पत्र,  प्रॉपर्टी, आईडी, परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड संबंधित अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। मौके पर मौजूद  एसडीएम जगाधरी सोनू राम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देकर समस्याओं का तुरंत समाधान करवाया। समाधान शिविर में संयुक्त आयुक्त नीलम मेहरा, सीटीएम पीयूष गुप्ता, डीआरओ श्याम लाल, डीडीपीओ नरेन्द्र सिंह, पूर्व मेयर मदन चौहान व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

https://ift.tt/tc8EgZL

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment