𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विधायक रेनू बाला ने कहा – सरकार से जितना पैसा आया – सब जनता के लिए लगाया

विधायक रेनू बाला ने साढौरा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ की बैठक भारतीय मार्केट में Mini Cooper S लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा सढौरा पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग आयोजित की ...

Photo of author

कावेरी

Published

विधायक रेनू बाला ने साढौरा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के साथ की बैठक

यमुनानगर DIGITAL DESK  ||  कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के द्वारा सढौरा पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सढौरा विधायक रेनूबाला व इंजीनियर ऋषि पाल चौधरी ने कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श सांझा किये। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए रेनूबाला ने कहा कि अंबाला लोकसभा से कांग्रेस पार्टी के सांसद भाई वरुण चौधरी को भारी मतों से जिताया। उसके लिए हलका सढौरा की जनता एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की जिसके परिणाम स्वरुप जीत मिली। रेनूबाला ने सढौरा के सभी मतदाताओं का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगों ने कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताया। विधायक ने कहा कि हलका सढौरा की जनता मेहनती, ईमानदार और भोली- भाली है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ अपना नाम चमकाने के लिए झूठ बोलकर हलके के लोगों को गुमराह कर रहे हैं जिससे पार्टी की बदनामी के साथ-साथ खोखला करने का काम किया जा रहा है।

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विधायक रेनू बाला ने कहा - सरकार से जितना पैसा आया - सब जनता के लिए लगाया

रेनूबाला ने कहा कि विपक्ष में रहते हुए हलके की आवाज को मैंने बखूबी उठाया और जितना भी संभव हुआ वह काम करवाया। विधायक ने कहा कि मैंने चाहड़वाला, हैबतपुर, जागधौली व महेश्वरी ऐरिया में बरसाती पानी की समस्या का समाधान करवाया। इसी प्रकार सढौरा का अस्पताल मंजूर करवाया जिसका जल्दी निर्माण शुरू हो जाएगा। रेनूबाला ने कहा कि जितना बजट सरकार से आया उसके हिसाब से अनेकों गांव में गलियां नालियां व गांवों में शमशानघाट के शैड और रास्ते तथा सार्वजनिक चौपाल, सामुदायिक भवन, लंगर हाल आदि का निर्माण करवाया। इसी प्रकार से राष्ट्रीय राजमार्ग 73 ए पर छप्पर का फ्लाईओवर ब्रिज पास करवाया जिसका निर्माण कार्य चल रहा है। रेनूबाला ने कहा कि इसी प्रकार से क्षेत्र के लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो इसके लिए दो दर्जन से ज्यादा ट्यूबवैल लगवाए, लेकिन कुछ लोग क्षेत्र में घूम कर भोले-भाले लोगों को गुमराह करने में लगे हुए हैं।

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विधायक रेनू बाला ने कहा - सरकार से जितना पैसा आया - सब जनता के लिए लगाया

उन्होंने कहा कि आप लोगों ने गुमराह नहीं होना है और कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाए रखना है। इस मौके पर अनिल संधू मोंटी, रेखा कश्यप, सुधीर भल्ला, संदीप जैन, संदीप गुप्ता, अंकित अग्रवाल, सुरेश लाहड़पुर, सकील, नैब सरपंच जामनावाला, आशिक परभौली, मेजर अली  जुल्फान, शराफत चांणचक, जसबीर पांडों, संजीव संजू , जयचंद सरांवा, रमेश चाहड़वाला व अशरफ अली खांडरा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे 

https://ift.tt/LKvToQI

लेखक के बारे में
कावेरी
कावेरी "द न्यूज़ रिपेयर" की एक समर्पित और खोजी पत्रकार हैं, जो जमीनी हकीकत को सामने लाने के लिए जानी जाती हैं। उनकी लेखनी में सामाजिक सरोकार, जनहित और निष्पक्ष रिपोर्टिंग की झलक मिलती है। कावेरी का उद्देश्य है—सच्ची खबरों के ज़रिए समाज में बदलाव लाना और उन आवाज़ों को मंच देना जो अक्सर अनसुनी रह जाती हैं। पत्रकारिता में उनकी पैनी नजर और निष्पक्ष दृष्टिकोण "द न्यूज़ रिपेयर" को विश्वसनीयता की नई ऊँचाइयों तक ले जा रहे हैं।

और भी ख़बरें पढ़ें

अन्य ख़बरें

Leave a Comment