संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : अवैध शराब की गाड़ी के साथ पकड़ा युवक

पुलिस ने ठेकेदार के सेल्समैन व गाड़ी चालक को भी पकड़ा है और मामले में एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है ! रादौर, डिजिटल डेक्स।।  जठलाना क्षेत्र के गांव पालेवाला…

चित्र

पुलिस ने ठेकेदार के सेल्समैन व गाड़ी चालक को भी पकड़ा है और मामले में एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  जठलाना क्षेत्र के गांव पालेवाला स्थित शराब ठेके की आड़ में ठेकेदार द्वारा यूपी के नुकंभ शराब ठेके पर अवैध रूप से शराब सप्लाई किए जाने का मामला पकड़ में आया है। 

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में पुलिस ने एक टाटा ऐस गाड़ी से 92 पेटी बोतल अंग्रेजी व देशी शराब, 29 पेटी अध्धे सहित 21 पव्वों की पेटियां बरामद की है। 

भारी मात्रा में पकड़ी गई इस शराब को अवैध रूप से यमुनानगर से नुकंभ ले जाया जा रहा था। पुलिस ने ठेकेदार के सेल्समैन व गाड़ी चालक को भी पकड़ा है और मामले में एक्साइज एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।


एक्साइज स्टाफ के एचसी आजाद सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब ठेकेदार बृजपाल का जठलाना क्षेत्र के गांव पालेवाला में ठेका है। 

इसके अलावा नुकंभ, यूपी में भी उसने शराब का ठेका लिया हुआ है। ठेकेदार पालेवाला शराब ठेके की आड़ में यमुनानगर गोदाम से देशी व अंग्रेजी शराब अवैध रूप से नुकंभ ठेके पर सप्लाई करता है। 

आज भी उसकी एक गाड़ी यमुनानदी के पुल के रास्ते नुकंभ में जाएगी। अगर समय रहते कार्रवाई की जाए तो उन्हें रंगे हाथो पकड़ा जा सकता है। 

सूचना पर उन्होंने टीम बनाई और संधाला के समीप यमुनानदी पुल से होकर जाने वाले रास्ते पर नाकाबंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद उन्हें एक टाटा ऐस गाड़ी आती दिखाई दी। 

जिसके पिछले हिस्से को काले रंग की पन्नी से ढका हुआ था। उन्होंने गाड़ी को रूकने का इशारा किया। गाड़ी में दो व्यक्ति मौजूद थे। 

जिन्होंने पूछने पर अपनी पहचान संजीव कुमार उर्फ सोनू निवासी कांसापुर गाडी चालक व सुखविंद्र निवासी गुमथला नुकंभ ठेेके के सेल्समैन बतलाई। 

जांच में उनके पास एक रवाना पास मिला जो पालेवाला से सब बैंड नुकंभ के नाम जारी था। जांच में गाड़ी से देशी शराब की 75 पेटी बोतल, 23 पेटी अध्धे व 20 पेटी पव्वे मिले। 

वहीं अंग्रेजी शराब की 17 पेटी बोतल, चार पेटी अध्धे व 1 पेटी पव्वे बरामद हुए। जिनके बारे वह कोई सकारात्मक जानकारी नहीं दे सके।
https://ift.tt/utFrs4c

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ