संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : पुलिस परिवार के 8 सदस्य हुए सेवानिवृत्त, विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं

पुलिस परिवार के 8 सदस्य हुए सेवानिवृत्त यमुनानगर  DIGITAL DESK  ||   पुलिस लाइन जगाधरी में पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर चुके सात उप निरीक्षक व एक सिपाही स्तर के …

चित्र

 पुलिस परिवार के 8 सदस्य हुए सेवानिवृत्त




यमुनानगर  DIGITAL DESK  ||  पुलिस लाइन जगाधरी में पुलिस विभाग में अपनी सेवा पूर्ण कर चुके सात उप निरीक्षक व एक सिपाही स्तर के पुलिस अधिकारियों की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने शिरकत की। पुलिस अधीक्षक ने सेवानिवृत्त सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार व कल्याण निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह सहित जिला पुलिस के पुलिसकर्मी मौजूद रहे। सेवानिवृत्ति पाने वाले उप निरीक्षक ओम प्रकाश, राजपाल, गुलजार सिंह, श्यामलाल, राजेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, राजबीर सिंह, सिपाही जंगशेर सिंह के परिजन भी विदाई समारोह में शामिल हुए।



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन पुलिसकर्मियों ने सारी उम्र अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने में लगा दी और अपने आप को आमजन की सेवा में समर्पित कर दिया। अब रिटायर होकर आप अपने परिवार के साथ शांतिपूर्वक और खुशी से अपना जीवन व्यतीत करें। पुलिस विभाग में कार्यरत रहकर पुलिस कार्यों में अपना योगदान दिया और समाज सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इनकी कड़ी मेहनत के लिए इनका धन्यवाद करते हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी रिटायर्ड पुलिसकर्मी पुलिस परिवार का हिस्सा रहेंगे और उन्हें यदि भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह बेझिझक अपने पुलिस परिवार से संपर्क कर सकते हैं। पुलिस विभाग परिवारों की सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा और हमे अपने पुलिस परिवार की मदद करने में बहुत खुशी होगी।



https://ift.tt/hNmBMx3

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ