संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : विवाहिता ने लगाए पति समेत सास पर दहेज प्रताड़ना के आरोप

शिकायत पर पुलिस ने गांव थंबड़ निवासी पति अमन कुमार, ससुर सोमनाथ व सास प्रेमलता के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है ! रादौर, डिजिटल डेक्स।।   जठलाना क्षेत्र की ए…

चित्र

शिकायत पर पुलिस ने गांव थंबड़ निवासी पति अमन कुमार, ससुर सोमनाथ व सास प्रेमलता के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।।  जठलाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने पति सहित सास ससुर पर दजेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी और दहेज में दिए गए सामान को खुर्द बुर्द कर दिया। 

शिकायत पर पुलिस ने गांव थंबड़ निवासी पति अमन कुमार, ससुर सोमनाथ व सास प्रेमलता के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज किया है।

शिकायत में विवाहिता ने बताया कि उसकी शादी 9 फरवरी 2022 को हुई थी। शादी में परिवार के लोगों ने हैसियत से बढ़कर दान दहेज दिया था। 
लेकिन ससुराल के लोग लालची किस्म के है। 


शादी के बाद ही उसे कम दहेज लाने के लिए ताने मारने लगे। वह कहते थे कि उनका लड़का बैंक में सरकारी नौकरी करता है। शादी में स्विफ्ट कार मिलनी चाहिए थी। वहीं सुसर ने सोने के कड़े व सास ने सोने के सैट की डिमांड की। 

दहेज को लेकर कई बार उसके साथ मारपीट की गई। कुछ समय बाद वह गर्भवती हुई तो मारपीट के कारण उसका गर्भपात हो गया। वहीं शादी में मायके से मिले जेवरात को भी सास ने अपने कब्जे में ले लिया। 

बात-बात पर उसे तंग व परेशान किया जाने लगा। इस बारे कई बार पंचायतें भी हुई। लेकिन आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और उसके साथ मारपीट करने के बाद उसे घर से निकाल दिया।
https://ift.tt/pZOQCld

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ

Most Reading Posts