मुख्यातिथि संदीप गर्ग ने कहा कि बेटा जहां एक परिवार को रोशन करता है जबकि बेटिया दो परिवारों को रोशन करने का कार्य करती है !
जबकि समाजसेवी भीमसिंह राठी वशिष्ठ अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। उन्होंनें दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद वर वधु को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजन समिति की ओर से संदीप गर्ग व भीमसिंह राठी को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भाविप के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव परमजीत पाहवा कार्यक्रम अध्यक्ष, प्रांतीय अध्यक्ष धीरज भाटिया, प्रांतीय महासचिव कपिल गुप्ता, मनीष मलिक व डा. अंजली भारती विशेष आमंत्रित अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा संरक्षक मानसिंह आर्य व प्रधान डा. बलदेव सैनी ने की। मंच संचालन सचिव सरदार इंद्रजीत सिंह ने किया।
मुख्यातिथि संदीप गर्ग ने कहा कि बेटा जहां एक परिवार को रोशन करता है जबकि बेटिया दो परिवारों को रोशन करने का कार्य करती है। बेटी शादी के बाद दूसरे घर में जाकर उस घर के सदस्यों को अपने परिवार के सदस्यों से भी अधिक सम्मान देती है और उनकी सेवा करती है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनना चाहिए। जिससे न केवल वह समाज में अपना सम्मान प्राप्त कर सकती है बल्कि अपने परिवार के सम्मान को और अधिक बढ़ाने में सहायक होती है।
वशिष्ठ अतिथि भीमसिंह राठी ने कहा कि हर वर्ष निर्बाध रूप से भाविप की ओर से किया जा रहा यह कार्य सराहनीय है। इस प्रकार का कार्य जब सामाजिक संस्थाएं करती है तो वह इन बेटियों को जरूरतमंद परिवारों की बेटियां कहकर संबोधित किया जाता है।
लेकिन मेरा मानना है कि जिन बेटियों को इतना बड़ा परिवार हो। जिनकी शादी में पूरा समाज एकत्रित होकर खुशियां मना रहा हो तो वह बेटियां कैसे जरूरतमंद या गरीब हो सकती है।
इसलिए हमें इन बेटियों को सौभाग्यशाली बेटियां कहना चाहिए। इससे उनका मनोबल और सम्मान भी बढ़ेगा और समाज में एक नई सोच का प्रचार प्रसार हो सकेगा।
मौके पर डा. बलदेव सैनी, अशोक आहुजा, विनोद गर्ग, बंसीलाल सैनी, विरेंद्र गर्ग, सुभाष जयपुर, सतीश अग्रवाल, डा. सतीश कांबोज, स. इंद्रजीत सिंह, ईश मेहता, अनुज अग्रवाल, सुमित गोयल, ललित माटिया, विनोद सिंगला, राजेश रत्तनगढ़, राजकुमार पुजारा, धनपत सैनी, अभिषेक आहुजा, राजेश कांबोज, डा.बिमल गर्ग, डा. मोहित शर्मा, रसमीन कौर, उमेश गुप्ता, जयप्रकाश कांजनू, अनीता पुजारा, सतीश गोयल, मनोज वर्मा, सोम चोपड़ा इत्यादि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें:
रादौर: अनदेखी के कारण 15 से 20 गांव का संपर्क कटा... एक महीने से पुल है क्षतिग्रस्त https://ift.tt/1whPB2n
टिप्पणियाँ