KISAN ANDOLAN 2.0 - आंदोलनकारी किसानों को रोकने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा किये गए पुख्ता इंतजाम
अम्बाला DIGITAL DESK || पंजाब से दिल्ली कूच को लेकर आंदोलनकारियों को रोकने के दृष्टिगत आज दूसरे दिन भी पुलिस व अर्धसैनिक बलों की टुकडियां पूरी तत्परता से डटी हुई हैं। आईजी सिबास कविराज, उपायुक्त डा0 शालीन व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा भी मौके पर सुबह से ही डटकर हर गतिविधि पर नजर रखकर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत समय-समय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते नजर आए।
उपायुक्त डा0 शालीन ने बताया कि आंदोलनकारियों को रोकने के लिए पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सभी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं। किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगडऩे नहीं दी जायेगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि आज जब आंदोलनकारियों ने शंभु बोर्डर पर पटियाला पुलिस के बैरिगेट को ढाल बनाकर आगे बढऩे की कोशिश की थी। इसके जवाब में हरियाणा पुलिस के कमांडो व अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने उन्हे पीछे खदेडऩे का काम किया और पटियाला पुलिस के जो बैरिगेट थे उसे भी वहां से हटाने का काम किया। बाद में ट्रैक्टर के माध्यम से भी आंदोलकारियों ने घुसने की कोशिश की और गीली बोरियां भी अपने साथ रखी ताकि टीयर गैस के प्रभाव को कम किया जा सके। जिसने भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेने का काम किया पुलिस ने उसे वहां से खदेडऩे का काम किया।
उपायुक्त ने यह भी बताया कि प्रदर्शनकारियों के उग्र रूप को देखते हुए अभी तक केवल टीयर गैस और रबड बुलट का ही प्रयोग किया गया है, वह भी कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ही किया गया है। उन्होने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य माध्यम द्वारा किसानों को भडक़ाने के लिए एक वीडियो वायरल की गई थी जिसमें बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा गोली चलाई गई है, यह बात निराधार है। अब तक गोली चलाने से सम्बन्धित किसी भी प्रकार के हथियार का प्रयोग नहीं किया गया है।
आईजी सिबास कविराज ने बताया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगडऩे नहीं दी जायेगी। पुलिस की सभी तैयारियां मुकमल हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा एहतियातन जो भी जरूरी कदम थे समय-समय पर वे उठाए भी गये। ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रखी गई और बीच-बीच में आंदोलनकारियों को खदेडने के लिए कदम भी उठाए गये। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने भी बताया कि पुलिस की टुकडियां बीते कल की तरह सुबह से ही हर गतिविधि पर नजर रख रही है। पुलिस के जवानों ने समय-समय पर आंदोलनकारियों को मौके से खदेडऩे का काम भी किया है। उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने नहीं दिया जायेगा। उन्होने यह भी कहा कि हर परिस्थिति बारे उच्च अधिकारियों को भी अवगत करवाने का काम किया जा रहा है।
उपायुक्त डा0 शालीन ने पंजाब के सभी किसान भाईयों से अपील की है कि वे हरियाणा प्रदेश में कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखें। इस दौरान हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ अन्य गतिविधियों द्वारा कार्य किए जा रहे हैं। उग्र भीड़ के आंदोलन को देखते हुए पुलिस द्वारा भी जवाब में आवश्यक कदम उठाए गए हैं। उपायुक्त डा0 शालीन ने सभी लोगों से एक बार फिर से अनुरोध किया है कि वे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी प्रकार से कानून को अपने हाथों में न लें।
टिप्पणियाँ