अपराध शाखा-1 की टीम ने राहगीरों से मोबाईल व पैसे छीनने वाले गिरोह के चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.11.2023 को मानकपुर इण्डस्ट्रीयल ऐरिया मे एक मजदुर किर्तीमान फैक्टरी से छुट्टी करके कवाटर पर जा रहा था तभी दो मोटरसाईकिलो पर सवार 6 युवको ने उस मजदुर से 5000/- रूपये व मोबाईल फोन छिन लिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, रिषी राम, अजैब सिंह, एएसआई राजेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही पंकज चौहान की टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर नजदीक अनाज मण्डी छछरौली के पास से गनौली गेट छछरौली निवासी विशाल, रोहित उर्फ नन्ना, रोबिन, रजत को काबु किया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पहले स्नेचिग के केस मे जेल जा चुके है और उस मुकदमा मे अदालत पर जमानत पर थे। पूछताछ के दौरान इन्होने दादुपुर हैड से एक मोबाईल व छछरौली से एक व्यक्ति से पैसे छिनने की वारदात को कबूल किया। इस गिरोह का मुख्य सरगना धीरज कुमार उर्फ नीरज निवासी दुसानी बाडी माजरा जेल मे बंद है जिसके साथ मिल कर भी इन्होने अन्य कई वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। आरोपी धीरज व उसके एक और साथी को जल्द ही कोर्ट से प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
https://ift.tt/Gxv1n9p
यमुनानगर DIGITAL DESK ||| अपराध शाखा-1 की टीम ने जिला मे छिना झपटी की वारदातो पर बड़ी कार्यवाही करते हुऐ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
इंचार्ज निरीक्षक केवल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20.11.2023 को मानकपुर इण्डस्ट्रीयल ऐरिया मे एक मजदुर किर्तीमान फैक्टरी से छुट्टी करके कवाटर पर जा रहा था तभी दो मोटरसाईकिलो पर सवार 6 युवको ने उस मजदुर से 5000/- रूपये व मोबाईल फोन छिन लिया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए उप निरीक्षक गुरमेज सिंह, रिषी राम, अजैब सिंह, एएसआई राजेन्द्र कुमार, मुख्य सिपाही पंकज चौहान की टीम का गठन किया गया। टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर नजदीक अनाज मण्डी छछरौली के पास से गनौली गेट छछरौली निवासी विशाल, रोहित उर्फ नन्ना, रोबिन, रजत को काबु किया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी पहले स्नेचिग के केस मे जेल जा चुके है और उस मुकदमा मे अदालत पर जमानत पर थे। पूछताछ के दौरान इन्होने दादुपुर हैड से एक मोबाईल व छछरौली से एक व्यक्ति से पैसे छिनने की वारदात को कबूल किया। इस गिरोह का मुख्य सरगना धीरज कुमार उर्फ नीरज निवासी दुसानी बाडी माजरा जेल मे बंद है जिसके साथ मिल कर भी इन्होने अन्य कई वारदातो को अंजाम दिया हुआ है। आरोपी धीरज व उसके एक और साथी को जल्द ही कोर्ट से प्रोडक्शन पर लेकर पूछताछ की जाएगी।
टिप्पणियाँ