थाना शहर यमुनानगर पुलिस टीम ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
चोरी की एक बाइक की बरामद
यमुनानगर DIGITAL DESK || पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर यमुनानगर पुलिस टीम ने ऐसे तीन चोरों को गिरफ्तार किया है जो बाइक चोरी कर उसका सामान निकाल कर अपनी खराब बाइक में डाल लेते थे और उसके बाद बाइक को शहर में चलlते थे। आरोपियों से बाइक बरामद कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
थाना शहर प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी की तीन चोर चोरी की फिराक में यमुनानगर बस स्टैंड चौक पर घूम रहे हैं। इस सूचना पर मुख्य सिपाही अनिल कुमार, अवतार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर तीनों आरोपियों गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान टैगोर गार्डन निवासी शिवम, विकास व शिवा के नाम से हुई। आरोपियों पर खुर्द बुर्द की धारा भी इजाज की गई है। आरोपियों ने सरोजनी कॉलोनी पार्ट 2 से 16 फरवरी को बाइक चोरी की थी। आरोपियों ने बाइक चोरी करने के बाद विकास की बाइक में सामान डाल दिया ताकि किसी को शक ना हो और बाकी सामान घर पर रख दिया। जब पुलिस ने जांच की तो मामला सुलझ गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
टिप्पणियाँ