संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : वंशिका सैनी ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में जीता गोल्ड़

वंशिका ने अंडर 18 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था । वंशिका ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है ! रादौर, डिजिटल डेक्स।। राज्य के होनहार बेटियां आज अपनी काबिलि…

चित्र

वंशिका ने अंडर 18 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था । वंशिका ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है !



रादौर, डिजिटल डेक्स।। राज्य के होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम पर सभी क्षेत्रों में सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है। आज ऐसा कोई भी क्षेत्र नहीं जहां राज्य की होनहार बेटियों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर ना दी हों। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं

नेशनल युवा स्पोर्टस एंड एजूकेशन फेडरेशन की ओर से गोवा में आयोजित की गई 16वीं नेशनल यूथ गेम्स चैम्पियनशिप-2024 में क्षेत्र के गांव दामला की 11वीं कक्षा की छात्रा वंशिका सैनी ने 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में गोल्ड़ मेडल हासिल किया है। 

वंशिका ने अंडर 18 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। अपनी इस उपलब्धि से वंशिका ने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है। परिजनों ने इसका श्रेय वंशिका की मेहनत व उसकी कोच हर्षी को दिया है। 

वंशिका के पिता राजेश सैनी ने बताया कि गोवा में आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से करीब तीन हजार से अधिक खिलाड़ी भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वंशिका ने अंडर 18 आयुवर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टर शूङ्क्षटग में भाग लिया था। 

दो दिन तक आयोजित हुई इस प्रतियोगिता के विभिन्न राऊंड में भाग लेने के बाद वंशिका को गोल्ड़ मेडल दिया गया। वंशिका का सपना ओम्लिपिक में भाग लेने का है। 

जिसके लिए वह अभी से तैयारियों में जुटी हुई है। कुछ दिनों बाद दिल्ली में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भी वंशिका भाग लेगी।

https://ift.tt/DEsqvSt

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं

टिप्पणियाँ