अब वार्ड नौ और 14 के नागरिकों को भी नहीं लगानी पड़ेगी निगम कार्यालय की दौड़
अब तक तीन नागरिक सुविधा केंद्रों पर निगम ने शुरू कराई सेवाएं
यमुनानगर DIGITAL DESK || मेयर मदन चौहान ने बुधवार को वार्ड नंबर 09 और 14 में खुले नागरिक सुविधा केंद्रों को रिबन काट शुभारंभ किया। इससे पहले मंगलवार को वार्ड 21 में खुले नागरिक सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया गया था। अब तक नगर निगम तीन नागरिक सुविधा केंद्रों को शुरू कर चुका है। नागरिक सुविधा केंद्र खुलने से इन क्षेत्रों के लोगों को नगर निगम संबंधित कार्यों के लिए अब निगम कार्यालयों की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। नगर निगम की हर वार्ड में नागरिक सुविधा केंद्र खोलने की योजना है। पहले निगम कार्यालयों से दूर व अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में यह केंद्र खोले जा रहे हैं। जल्द ही वार्ड 17 के कैंप क्षेत्र में भी नागरिक सुविधा केंद्र खोला जाएगा। बुधवार को मेयर मदन चौहान ने वार्ड नौ के कीर्ति नगर स्थित अंबेडकर भवन और वार्ड 14 के पुराना हमीदा के लाइब्रेरी भवन में खुले नागरिक सुविधा केंद्रों का शुभारंभ किया। यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर नगर निगम संबंधित कार्य करने के काम शुरू हो गया है। जहां अब नगर निगम संबंधित कार्य करने का काम शुरू कर दिया गया है।
नागरिक सुविधा केंद्रों का उद्घाटन करने के बाद मेयर मदन चौहान, उप निगम आयुक्त रानी कालड़ा, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, पार्षद भावना बिट्टू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, जंगशेर सिंह, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, नीरज व अन्य ने केंद्रों का जायजा लिया। मेयर चौहान ने वहां तैनात कर्मचारियों से बातचीत की और उन्हें सीएफसी में आने वाले हर नागरिक का समय पर कार्य करने के निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने बताया कि नागरिक सुविधा केंद्रों में एनडीसी पोर्टल संबंधित सभी कार्य, प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान, संपत्ति कर के स्टेटस जानने के साथ उसका भुगतान हो सकेगा। साथ ही जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन और प्रमाण पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे। इसके अलावा स्ट्रीट लाइट, सफाई, क्षतिग्रस्त गलियों-नालियों से संबंधित शिकायतें भी दर्ज कराई जा सकेंगी। इससे नागरिकों को नगर निगम कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें वार्ड में ही ये सुविधाएं आसानी से प्राप्त की जा सकेंगी। समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए हर वार्ड में सीएफसी खोले जा रहे है, ताकि लोगों को अपने घर के पास ही सरकारी योजनाओं और नगर निगम संबंधित सुविधाओं का लाभ मिल सके। मौके पर एमई कुलदीप यादव, जेई अजय, सीएसआई सुनील दत्त, एसआई गोविंद शर्मा, पार्षद भावना बिट्टू, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, जंगशेर सिंह, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, नीरज, शुभम राणा, बांके अरोड़ा, बीर सिंह आदि मौजूद रहे।
हमीदा में कराए करोड़ों के काम, आठ करोड़ से जल्द बनेगा सुंदर पार्क -
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमीदा में लगभग 50 हजार लोग रहते है। यहां हमने करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए। जल्द ही पुराना हमीदा में बहुत ही सुंदर सामुदायिक केंद्र का निर्माण होगा। लगभग आठ करोड़ रुपये की लागत से हमीदा हेड के नजदीक दलदल पड़ी जगह में बहुत ही सुंदर पार्क बनेगा। पुराना हमीदा में अंबेडकर भवन भी बनाया जाने का प्रस्ताव है। चारदीवारी बनाने का काम शुरू किया गया है। जल्द ही अंबेडकर भवन बनाया जाएगा। लगभग साढ़े 35 लाख से श्मशान घाट का नवीनीकरण किया जाएगा। मेयर चौहान ने कहा कि सरकार बिना भेदभाव हर क्षेत्र का विकास करवा रही है। भाजपा सरकार ने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया। हर साल दो सौ रुपये पेंशन बढ़ोतरी का वादा पूरा करते हुए सरकार ने इस माह से बुढापा व विधवा पेंशन तीन हजार रुपये देगी।
https://ift.tt/Bdz68T1
टिप्पणियाँ