Haryana News: हरियाणा-पंजाब को बड़ी सौगात, दो वंदे भारत ट्रेन को पीएम दिखाएंगे हरी झंडी, देखें टाइम टेबल

Vande Bharat train


Naya Haryana : आज हरियाणा को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर यानी आज जहां अयोध्या धाम का उद्घाटन करेंगे, वहीं दो अमृत भारत और छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इन वंदे भारत ट्रेनों में से दो ट्रेनें हरियाणा और पंजाब से होकर गुजरेंगी, जबकि इनका अंबाला में दो-दो मिनट का स्टॉपेज होगा।


ये ट्रेनें जम्मू-कश्मीर के कटरा स्टेशन तक जाएंगी, जबकि एक ट्रेन अमृतसर से पुरानी दिल्ली तक चलेगी. यह जानकारी डीआरएम अंबाला मनदीप सिंह भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। 


उन्होंने कहा कि इन दोनों ट्रेनों के जुड़ने से अंबाला मंडल में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बदल जाएगी. अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर दोनों का स्वागत किया जाएगा।


ये होगा ट्रेन का टाइम


उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री अयोध्या धाम से वंदे भारत ट्रेन, वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली, अमृतसर से पुरानी दिल्ली, कोयंबटूर से बेंगलुरु कैंट, मैंगलोर से मडगांव, जालना से मुंबई और अयोध्या धाम से दरभंगा के बीच ट्रेनों का शुभारंभ करेंगे। 


वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22488 सुबह 8:30 बजे अमृतसर से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे पुरानी दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन पुरानी दिल्ली स्टेशन से दोपहर 3:15 बजे अमृतसर के लिए रवाना होगी।


सुबह 6 बजे कटरा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी


इसी तरह नई दिल्ली से चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22478 कटरा रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी और 11:44 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। दो मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन दोपहर 2 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम से दरभंगा और मालदा टाउन से सर एम विश्वेश्वर टर्मिनल बेंगलुरु तक चलेगी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन