Haryana News: बजरंग पुनिया को डोपिंग में फंसाने की कोशिश! वाडा की टीम एक्सपायरी किट लेकर पहुंची टेस्ट करने
सोनीपत: ओलंपियन बजरंग पुनिया ने NADA (नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी) पर सवाल उठाए हैं और कई आरोप लगाए हैं। नाडा के अधिकारी डोप टेस्ट के लिए बजरंग का सैंपल लेने उनके घर पहुंचे थे। वीडियो जारी करते हुए बजरंग ने कहा कि नाडा के अधिकारी एक्सपायरी डेट की किट लेकर पहुंचे थे।
बजरंग ने आरोप लगाया कि यह कर्मचारियों की लापरवाही का मामला नहीं है, यह ऊपर बैठे मगरमच्छों की करतूत है, क्योंकि वे पैसे लेकर मगरमच्छ खिलाड़ियों का करियर खराब करने के लिए ऐसा खेल खेल रहे हैं। बजरंग ने इशारों-इशारों में बृजभूषण शरण सिंह पर निशाना साधा है।
ओलंपियन बजरंग पुनिया ने फेसबुक और एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कुश्ती को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो में कई किट दिखाते हुए कहा कि नाडा की टीम उनका डोप टेस्ट करने के लिए ये किट लेकर उनके पास पहुंची है। यह किट एक्सपायरी डेट की है।
ठीक इसी तरह से नाडा खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर देता है। कई नए खिलाड़ियों को नहीं पता। उन्हें इस बात की जानकारी थी और उनके साथ डॉक्टरों की एक टीम भी है। ऐसे में उन्हें पता चला। उन्होंने किट का सामान दिखाते हुए कहा कि ये तो पहले ही एक्सपायर हो चुका है, जिसकी तारीख किट पर लिखी हुई है।
बृजभूषण ने शरण सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर पहलवानों को तोड़ना चाहते हैं। फिलहाल निकट भविष्य में कोई चैंपियनशिप नहीं है। साथ ही वह अभी चोट से उबरे हैं। इसके बावजूद उनका बार-बार डोप टेस्ट किया जा रहा है तो समझा जा सकता है कि क्या हो रहा है।
उन्होंने एक महिला पहलवान पर सवाल उठाते हुए उन्हें फोन किया और कहा कि डोप टेस्ट वाले उनके घर आए होंगे, याद रखना। उन्हें कैसे पता चला कि डोप टेस्ट वाले उस महिला पहलवान के घर आये थे। ऐसा उस महिला पहलवान का करियर बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है। ये ऊपर बैठे मगरमच्छों के इशारे पर किया जा रहा है।
ये मगरमच्छ पैसे लेकर ये सब कर रहे हैं। ये सब राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि नाडा पहले भी एक बार भ्रष्टाचार में फंस चुका है। इससे पहले WADA ने उन्हें बहाल कर दिया था। उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों को चेतावनी भी दी कि उनके पास डॉक्टरों की टीम है, लेकिन जूनियर खिलाड़ियों को इसका पूरा ख्याल रखना होगा, नहीं तो उनका करियर बर्बाद हो सकता है।