Naya Haryana, नरवाना: हरियाणा में कांग्रेस ने अपना प्रचार तेज कर दिया है। दिसंबर में कई जिलों में रैलियां है। इसी कड़ी में 24 दिसंबर को सिरसा में भी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली है। रैली का न्योता देने राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा नरवाना के कलूदा गांव पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जींद की पांच सीटें जीती होती तो हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की सरकार नहीं होती। अगले छह माह बाद हरियाणा में बड़ा बदलाव होगा। यह तय है कि प्रदेश में कांग्रेस भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनाएगी। कांग्रेस सरकार आने के बाद वृद्धावस्था पेंशन छह महीने बाद 6,000 रुपये मिलेगी।
बजट बिगाड़ने वाली भाजपा सरकार जाएगी और 300 यूनिट मुफ्त देने वाली कांग्रेस सरकार आएगी। 2009 में हरियाणा राज्य विकास के मामले में काफी आगे था और गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं में इसका नाम शामिल था।
लोगों को लगा कि बीजेपी को भी मौका देना चाहिए। 2014 में बीजेपी सरकार में मनोहर लाल मुख्यमंत्री बने तो आज प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या सबसे ज्यादा बीजेपी के पास है।
हर घर में पढ़ा लिखा युवा बेरोजगार है। बीजेपी के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद जेजेपी ने फिर से बीजेपी के साथ गठबंधन किया। दोनों पार्टियों ने सभी सरकारी विभागों को आपस में बांटकर लूटने के लिए गठबंधन कर लिया है।
इस मौके पर जयप्रकाश, विधायक सुभाष गांगोली, इंदुराज नरवाल, सुमन बेदी, दरवेश पुनिया, मनदीप दनौदा, डॉ। संजय गर्ग, बलजीत गोयत, संजीव कल्याण, जस्सी झील, ताराचंद बलियाली, इशाक भट्टी, राजेश संथाली मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ