विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने शोभा यात्रा की कि शुरूआत
महाराजा अग्रसैन चौंक रेलवे रोड से की शोभा यात्रा की शुरुआत
यमुनानगर DIIGITAL DESK || सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा जिला स्तरीय गीता महोत्सव-2023 के उपलक्ष में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत रेलवे रोड से शोभा यात्रा निकाली गई और इस शोभा यात्रा को यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा की शुरुआत मंत्रो उच्चारण के साथ की गई और महाराजा अग्रसेन चौंक रेलवे रोड से शुरू होकर शहीद भगत सिंह चौंक, प्यारा चौक से होती हुई नेहरू पार्क, माडल टाऊन के रास्ते मुख्य कार्यक्रम स्थल दशहरा ग्राऊंड में सम्पन्न हुई जहां पर जिला के अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने शोभायात्रा का स्वागत व श्रीमद्भागवत गीता जी को श्रद्धा पूर्वक रिसीव किया व गीता जी को नमन किया।
शोभा यात्रा में श्रीमद्भागवत गीता ग्रंथ की भव्य यात्रा में पालकी रखी गई, इस झांकी में विभिन्न विभागों के साथ-साथ सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की झांकियों के माध्यम से जीवन में गीता के संदेश की उपयोगिता व सामाजिक संदेशों को दर्शाया गया। झांकियों में श्री कृष्ण कृपा सेवा समिति की झांकी व जीओ गीता की ओर से नीरू चौहान का नगर कीर्तन, शनि धाम संस्थान की झांकी, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर विष्णु नगर की झांकी, सहज योग यमुनानगर, नगर कीर्तन, बैण्ड, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, कृषि एवं किसान कल्याण, नगर कीर्तन, ईस्कान यमुनानगर, बैण्ड के साथ हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
टिप्पणियाँ