𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬 : गाड़ी की जगह खुले में कचरा फेंकने वालों की दें सूचना, हम करेंगे कार्रवाई - नीलम मेहरा

संयुक्त निगमायुक्त नीलम मेहरा ने सफाई अधिकारियों व डोर टू डोर कचरा उठाने वाले कर्मियों की बैठक लेकर दिए निर्देश





यमुनानगर DIGITAL DESK ||    नगर निगम क्षेत्र को गंदगी के ढेरों से मुक्त करने के लिए निगम द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए वीरवार को संयुक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने मेयर हाउस पर सफाई अधिकारियों, सफाई निरीक्षकों व डोर टू डोर कचरा कलेक्शन में जुटे सफाई कर्मचारियों की बैठक ली। उन्होंने सभी कर्मचारियों को शहर को साफ, सुंदर, स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभाने के निर्देश दिए। साथ ही हर घर व दुकान से कचरा कलेक्शन के साथ साथ कहीं भी गंदगी का ढेर दिखाई दे तो उसे साफ कराने के निर्देश दिए।





अतिरिक्त निगम आयुक्त नीलम मेहरा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शहर में खाली प्लाटों, सड़कों, मुख्य मार्गाें, गलियों आदि को कूड़े के ढेरों से मुक्त करने का अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत हाल ही में नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में खुले स्थानों, सड़क किनारों, खाली प्लाटों आदि स्थानों से कचरे के ढेर साफ किए गए। फिर भी कुछ लोग खुले में गंदगी फेंक रहे है, जो गलत है। उन्होंने डोर टू डोर कचरा उठान में जुटे कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति उनकी गाड़ी में घर से निकला हुआ कचरा न डालकर खुले में फेंकता है तो इसकी सूचना उन्हें दें। उनके खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कर्मचारियों को कहा कि वे नियमित अपने अपने क्षेत्र में टिप्पर ले जाकर डाेर टू डोर कचरा एकत्रित करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यदि उनके वार्ड के अतिरिक्त निगम क्षेत्र में किसी भी जगह गंदगी के ढेर दिखाई दे तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित दरोगा या सफाई निरीक्षक को दें। अपने शहर को सुंदर व साफ बनाने में सभी सहयोग करें।






उन्होंने सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त व संबंधित सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखें। हर वार्ड में नियमित सफाई करें। जहां पर गंदगी मिले, वहां सफाई करें। खुले में कचरा न डालने के लिए आमजन व दुकानदारों को समझाएं। यदि फिर भी कहीं कोई दुकानदार खुले में या नालियों में गंदगी डालता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने आमजन से अपील की कि है कि वे शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाने में निगम का सहयोग करें। खुले में या नालियों में कचरा न डाले। घर व दुकान में डस्टबिन का इस्तेमाल करें। दुकान व घर से निकलने वाले कचरे को इसमें जमा करें और डोर टू डोर आने वाले निगम के वाहन में ही डाले। इसके अलावा कहीं भी गंदगी का ढेर नजर आए तो उसकी फोटो खींचकर सही पता समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। उसका साथ साथ उठान किया जाएगा। मौके पर सीएसआई हरजीत सिंह, सीएसआई सुनील दत्त, एसआई गोविंद शर्मा, एसआई प्रदीप दहिया, एसआई सुशील आदि मौजूद रहें।




https://ift.tt/UuXr4aw
Next Post Previous Post

विज्ञापन