वार्ड नंबर 15 के संत नगर, छोटी लाइन व पुराना रादौर रोड पर मेयर ने किया सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
संत नगर में नालियों में गंदगी मिलने पर सफाई दरोगा को तुरंत प्रभाव से हटाने के सीएसआई को दिए निर्देश
यमुनानगर DIGITAL DESK || मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को वार्ड नंबर 15 में पुराना रादौर रोड, छोटी लाइन व संत नगर कॉलोनी में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संत नगर छोटी लाइन पर नालियों में गंदगी मिली। जिस पर मेयर मदन चौहान ने सख्ती दिखाते हुए सीएसआई सुनील दत्त को कड़े निर्देश दिए और उन्हें संबंधित सफाई दरोगा को तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित सफाई निरीक्षक को क्षेत्र में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के दुकानदारों को कचरा नालियों में न बहाने, पॉलीथिन का इस्तेमाल न करने और अतिक्रमण न करने के बारे में भी चेताया। इस दौरान सीएसआई ने दुकानदारों को गंदगी फैलाने, पॉलिथीन का इस्तेमाल करने व नालियों में गंदगी डालने पर चालान करने की चेतावनी दी।
वार्ड नंबर 15 के छोटी लाइन व संत नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर उद्योग व्यापार मंडल हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष महेंद्र मित्तल व संजय मित्तल मंगलवार को मेयर मदन चौहान से मिले। जिसके बाद मेयर मदन चौहान खुद क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने पुराना रादौर रोड, छोटी लाइन व संत नगर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों द्वारा नालियों में पॉलीथिन व अन्य कचरा डाला हुआ था। जिन्हें चेताया गया और भविष्य में ऐसा करने पर चालान की कार्रवाई के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि वे अपने आसपास गंदगी जमा न होने दे। दुकान व घर से निकलने वाले कचरे के लिए डस्टबिन लगाए।
डस्टबिन में एकत्रित कचरा डोर टू डोर आने वाली गाड़ी में ही डाले। खुले स्थान व नालियों में कचरा न फेंके। ऐसे करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। इसके बाद मेयर चौहान छोटी लाइन व संत नगर में पहुंचे। यहां कुछ स्थानों पर नालियों में कचरा पड़ा मिला। जिस पर मेयर चौहान ने सीएसआई सुनील दत्त को संबंधित सफाई दरोगा को तुरंत प्रभाव से उस वार्ड से हटाने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित सफाई निरीक्षक को भी कड़े निर्देश दिए। इस दौरान सीएसआई सुनील दत्त द्वारा बताया कि सभी सफाई निरीक्षक, सफाई दरोगा व कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में लगे हुए है। मेयर चौहान ने क्षेत्र के लोगों और दुकानदारों को भी नालों व नालियों में कचरा न डालने के प्रति जागरूक किया।
टिप्पणियाँ