नगर निगम की टीम ने वार्ड नंबर 12 के बाड़ी माजरा रोड, तीर्थ नगर व अन्य स्थानों पर की कार्रवाई, अवैध कब्जे भी हटाए
यमुनानगर DIGITAL DESK || खुले में गंदगी डालने वालों पर नगर निगम ने सख्त रवैया अपना लिया है। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर सोमवार को सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने वार्ड नंबर 12 में तीर्थ नगर, बाड़ी माजरा रोड, रेलवे रोड, वर्कशॉप रोड व अन्य स्थानों पर खुले में गंदगी डाल रहे नौ दुकानदारों के चालान किए। इस दौरान उनसे 6500 रुपये जुर्माना राशि भी वसूली। कार्रवाई के दौरान निगम की टीम ने सड़क पर अवैध खोखे बनाकर किए गए कब्जे भी हटवाए।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर खुले में गंदगी डालने व अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। खुले में गंदगी डालने वालों पर कार्रवाई करने के लिए सोमवार सुबह वह अपनी टीम के साथ वार्ड 12 में निकले। टीम में उनके साथ हरमीत सिंह, राकेश तेजली व होमगार्ड के जवान शामिल थे। जब वे बाड़ी माजरा रोड व तीर्थ नगर पहुंचे तो वहां कुछ मीट के खोखा संचालकों द्वारा खुले में गंदगी डाली हुई थी। इस दौरान उन्होंने सड़कों पर रैक रखकर अवैध कब्जे भी किए हुए थे। जिनका मौके पर की गंदगी फैलाने का चालान किया गया और अवैध कब्जे हटाए गए। इसके बाद उनकी टीम ने रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड पर गंदगी फैला रहे दुकानदारों के चालान किए।
शाम तक गंदगी फैलाने पर नौ दुकानदारों के चालान किए गए। उनसे मौके पर ही 6500 रुपये जुर्माना राशि वसूली गई । उसे समझाया गया कि भविष्य में खुले में गंदगी न डालने पर इससे बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने दुकानदारों को समझाया कि वे दुकान में डस्टबिन रखें। जिसमें कचरा एकत्रित करें। इस कचरे को डोर टू डोर कचरा लेने वाली गाड़ी में ही डाले। यदि अब खुले में कचरा डाला तो पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा।
READ ALSO - Haryana Desk : महिला कबड्डी को विश्व में बढ़ावा देने की मुहिम में सहयोग का सीएम ने दिया आश्वासन
टिप्पणियाँ