सड़क पर ट्रॉली में भरा लकड़ी का छिलका फैला रहे थे ट्रैक्टर चालक
निगम की टीम ने वार्ड 12 में सहारनपुर व शादीपुर रोड पर की कार्रवाई, सड़क पर किया अतिक्रमण भी हटाया
यमुनानगर DIGITAL DESK || नगर निगम द्वारा जागरूकता फैलाने के बाद भी दुकानदार व लोग खुले में कचरा फैलाने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसे में नगर निगम ने भी सख्त रवैया अपनाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में वार्ड 12 में सहारनपुर व शादीपुर खजूरी रोड पर खुले में गंदगी डालने वालों और अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की। टीम ने यहां ट्रॉली में भरे लकड़ी के छिलके व अन्य अवशेषों को सड़क पर डाल गंदगी फैलाने पर दो ट्रैक्टर चालकों समेत 15 दुकानदारों के चालान किए और उनसे 31 हजार रुपये चालान राशि वसूली। निगम की टीम खुले में कचरा डाल रहे दुकानदारों से खुद गंदगी साफ कराई। गंदगी फैलाने वालों के साथ साथ निगम की टीम ने दोनों मार्गाें से अतिक्रमण भी हटाया। वहीं, फैक्ट्री संचालकों को लकड़ी के अवशेषों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना ढके फैक्ट्री से बाहर नहीं निकलने के निर्देश दिए।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के निर्देशों पर खुले में गंदगी डालने व अतिक्रमण करने वालों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त की टीम ने वार्ड 12 में खुले में गंदगी डालने वालों पर कार्रवाई की। टीम में सुनील दत्त के साथ सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सुशील कुमार, हरमीत सिंह, राकेश तेजली व होमगार्ड के जवान शामिल थे। सबसे पहले निगम की टीम सहारनपुर रोड खजूरी मोड पर पहुंची। यहां से निगम की टीम ने खजूरी रोड पर पहुंची। निगम की टीम ने पहले सहारनपुर रोड से शादीपुर तक सड़क के दोनों ओर खुले में गदंगी डाल रहे दुकानदारों पर कार्रवाई की।
साथ ही सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया। निगम की टीम ने इस दौरान सफाई कर्मियों की मदद से शादीपुर मार्ग की सफाई की और दुकानदारों को खुले में गंदगी न फैलाने व अतिक्रमण न करने के बारे में समझाया। निगम की टीम ने मार्ग पर ट्रैक्टर ट्रॉली में भरा लकड़ी का छिलका व अन्य अवशेष डालकर गंदगी फैला रहे दो ट्रैक्टर चालकों को पकड़ा। गंदगी फैलाने पर उनका मौके पर ही पांच-पांच हजार रुपये का चालान किया गया और उन्हें समझाया कि लकड़ी की छिलका व अन्य अवशेष पूरी बॉडी वाली ट्रॉली में भरकर व पूरी तरह से ढककर ले जाए। इसके साथ साथ उन्होंने प्लाईवुड फैक्ट्री संचालकों को भी इस संबंध में कड़े निर्देश दिए। निगम की टीम ने दुकानदारों को समझाया कि वे दुकान में डस्टबिन रखें। जिसमें कचरा एकत्रित करें। इस कचरे को डोर टू डोर कचरा लेने वाली गाड़ी में ही डाले। यदि अब खुले में कचरा डाला तो पांच हजार रुपये का चालान किया जाएगा। इसके बाद टीम ने सहारनपुर मार्ग पर पांसरा तक खुले में गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की।
सीएसआई सुनील दत्त ने बताया कि गंदगी फैलाने पर उनकी टीम ने दो ट्रैक्टर चालकों समेत 15 दुकानदारों के चालान किए और अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त किया। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बेहतर व दुरुस्त रखने के लिए निगम प्रयासरत है। लेकिन कुछ लोग शहर को साफ रखने में सहयोग नहीं कर रहे। बल्कि खुले में गंदगी डाल रहे हैं। ऐसे लोगों से निपटने के लिए अब निगम चालान की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि खुले में कचरा न फेंके। रोजाना हर वार्ड में डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन भेजे जाते है। कचरा केवल इन्हीं वाहनों में डाले। इसके अलावा यदि आपके आसपास गंदगी का ढेर है तो उसकी फोटो खींचकर सही पता समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजें। उसका साथ साथ उठान किया जाएगा।
टिप्पणियाँ