Naya Harayan Sports Update : 38वीं जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप तमिलनाडु के कोयंबटूर के नेहरू स्टेडियम में चल रही है। इसमें हरियाणा के 187 एथलीट भाग ले रहे हैं।
एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ ने बताया कि तीसरे दिन गोला फेंक में सोनीपत की अंशू धनखड़ ने 15 मीटर 22 सेमी की दूरी पर गोला फेंककर स्वर्ण पदक जीता।
अंडर 20 आयु वर्ग की 100 मीटर दौड़ में भावना हिसार ने राष्ट्रीय रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। ऊंची कूद में पूजा फतेहाबाद ने जीता स्वर्ण पदक।
प्राची सोनीपत ने ऊंची कूद में कांस्य पदक जीता। अंडर 18 आयु वर्ग में मोहम्मद अता साजिद फरीदाबाद ने 7 मीटर 62 सेमी लंबी कूद में स्वर्ण पदक जीता।
5000 मीटर रेस वॉक स्पर्धा में आरती फरीदाबाद ने स्वर्ण पदक और पायल जिंद ने कांस्य पदक जीता।
दीपिका फतेहाबाद ने अंडर 18 आयु वर्ग में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक, विकास भिवानी ने 400 मीटर दौड़ में रजत पदक, तनुज कुमार भिवानी ने अंडर 20 आयु वर्ग में पोल वॉल्ट में रजत पदक जीता।
टिप्पणियाँ