Arjun Kapoor and Bhumi Pednekar Starrer The Lady Killer Collection : कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' 11 दिन बाद भी 6 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं कमा पाई, लेकिन 3 नवंबर को रिलीज हुई 45 करोड़ में बनी बिग बजट मूवी पहले दिन सिर्फ 38 हजार रुपये कमाकर 'तेजस' से भी बड़ी डिजास्टर साबित हुई. फिल्म का बिजनेस देखकर ट्रेड एनालिस्टों का भी माथा ठनक गया है. लोग इसे अधपकी मूवी बता रहे हैं. अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसी स्टारकास्ट वाली मूवी की इतनी बुरी हालत क्यों हुई? क्या फिल्म इतनी बुरी थी कि कोई इसे देखने नहीं गया या फिर बात कुछ और है? आइए, जानते हैं.
टिप्पणियाँ